उदयपुर। सर्वपितृ अमावस्या के अवसर पर आज निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान द्वारा संचालित भोजनशाला महाराणा भोपाल चिकित्सालय परिसर के ब्लड बैंक के पास स्थित निःशुल्क भोजनशाला में 1001 परिवारों को निःशुल्क भोजन करानें का लक्ष्य रखा, जो लक्ष्य से कहीं अधिक परिवारों ने भोजन कर इस सेवा का लाभ लिया।
संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष केदारनाथ दाधीच और महासचिव महावीर नागदा जैन ने बताया कि आज सर्वपितृ अमावस्या पर निःशुल्क भोजन वितरण का बड़ा भव्य आयोजन रखा, जिसमें कई श्रद्धालुओं ने अपने तन, मन और धन का सहयोग देकर अपने सर्व पितरों के नाम अमावस्या को श्रद्धांजलि स्वरुप और उनकी आत्म शांति के लिए पूर्ण सहयोग दिया।
इस अवसर पर संस्थान की संरक्षक रुचिका चैधरी ने बताया कि संस्थान के मैनेजमेंट ने पितरों के नाम पितृ अमावस्या के कार्यक्रम को लेकर वृह्द रूप में 1001 परिजनों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का जो लक्ष्य रखा, वह पुरा होने के बाद भी परिजनों की आवक को देखते हुए निशुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम करीब 4 घंटे बाद तक चलता रहा।
जिला अध्यक्ष राजकुमार सचदेव, जिला सचिव अशोक पालीवाल ने बताया कि यह सर्व पित् अमावस की तैयारी में सेवा साथी सेवा बड़ी जोश और उत्साह के साथ खीर , मालपुआ , नुक्ती , पुलाव , सब्जी रोटी बड़े जो तो जोश और उत्साह के साथ परिजनों को रोटी परिजनों को परोस कर अमावस का कार्यक्रम को संपन्न किया।
संस्थान के भोजनशाला सेवाप्रबंधन घनश्याम माली एवं मैनेजर स्वीटी जैन ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान के सेवासाथी ओंकार लोहार, विनोद बाफना , भागवत मेहता , आशिक अली आलम , राकेश , विनीत तलेसरा , हेमंत कसारा , हेमंत दसोड़ा , योगेश कुमावत , गणेश शर्मा , दिनेश अरोड़ा , अनिल भावसार , गोपाल वर्मा , शारदा वर्मा , शांता शर्मा , शांत कुमावत , बेबी बेन , दीपिका और कमला सेवा साथी उपस्थित थे।