GMCH STORIES

SPSU में कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस एंड ऑटोनोमस सिस्टम्स (ICIAS 2025) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन

( Read 2326 Times)

10 Oct 25
Share |
Print This Page

SPSU में कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस एंड ऑटोनोमस सिस्टम्स (ICIAS 2025) पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन

सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (SPSU), उदयपुर ने 9–10 अक्टूबर 2025 को इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस एंड ऑटोनोमस सिस्टम्स (ICIAS 2025) का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस वैश्विक सम्मेलन में भारत, मलेशिया, सिंगापुर, आयरलैंड और अमेरिका सहित अनेक देशों से प्रख्यात शिक्षाविद्, शोधकर्ता और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया।


उद्घाटन समारोह का नेतृत्व माननीय अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव और प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. (डॉ.) प्रसून चक्रवर्ती ने किया, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में सुश्री फेबिन एम. एफ. (हेड, L&T EduTech), श्री एस. एन. एस. शेखर (हेल्थकेयर विशेषज्ञ) और डॉ. राम बूझ (पूर्व यूनेस्को एवं यूएनईपी विशेषज्ञ) उपस्थित रहे।

दो दिवसीय यह सम्मेलन कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और उभरती प्रौद्योगिकियों में नवीनतम प्रगतियों पर चर्चा का जीवंत मंच साबित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. अमित कुमार गोयल, डॉ. चंद्रशेखर गोस्वामी, और डॉ. आनंद ए. भास्कर ने की, जिनके नेतृत्व में आयोजन समिति ने उत्कृष्ट समन्वय किया। सत्र की विशेष उपलब्धि थी सम्मेलन पुस्तक “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोनॉमस सिस्टम्स” का विमोचन।

ICIAS 2025 में कुल 369 शोध-पत्र प्राप्त हुए। कठोर डबल-ब्लाइंड पीयर रिव्यू प्रक्रिया के बाद 110 उच्च-गुणवत्ता वाले शोध-पत्रों का चयन प्रस्तुति एवं टेलर एंड फ्रांसिस कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स में प्रकाशन हेतु किया गया। इन शोध-पत्रों में कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस, सस्टेनेबल कंप्यूटिंग, ऑटोमेशन, और एआई-प्रेरित नवाचार जैसे विविध विषय शामिल रहे।

सम्मेलन में प्रमुख वक्ताओं के रूप में प्रो. राघवन के. (IIT गांधीनगर), प्रो. मनीष वशिष्ठ (MNIT जयपुर), डॉ. गोविंद कुमावत (IIM उदयपुर), प्रो. नूर ज़मान (टेलर्स यूनिवर्सिटी, मलेशिया), डॉ. भुवनेश उन्हेलकर (यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा, USA), और डॉ. सयानी सरकार (बेलारमिन यूनिवर्सिटी, USA) ने अपने विचार साझा किए। उनके व्याख्यानों में सस्टेनेबिलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटोनोमस सिस्टम्स, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, और साइबर सुरक्षा पर गहन विमर्श हुआ, जिसने प्रतिभागियों को प्रेरित किया और अंतःविषय सहयोग को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र, संवादात्मक चर्चाएँ और बेस्ट पेपर अवॉर्ड्स भी शामिल रहे, जिनसे उत्कृष्ट शोध कार्यों को सम्मानित किया गया। ICIAS 2025 का समापन अत्यंत सफलतापूर्वक हुआ, जिसने SPSU की इस प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया कि वह कृत्रिम बुद्धिमत्ता और स्वायत्त प्रणालियों के क्षेत्र में अंतःविषयक अनुसंधान और वैश्विक सहयोग को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like