सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर में माननीय अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और सहयोग में गणेश उत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। ज्ञान, बुद्धि और नई शुरुआत के देवता भगवान गणेश को नमन करते हुए प्रो. यादव ने कहा कि यह उत्सव विश्वविद्यालय की बौद्धिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक चेतना को पोषित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पाँच दिवसीय उत्सव (27–31 अगस्त, 2025) का आरंभ 26 अगस्त को गणेश प्रतिमा के भव्य आगमन के साथ हुआ तत्पश्चात 27 अगस्त को गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई पूरे उत्सव के दौरान परिसर भक्ति, सृजनात्मकता और उल्लास से गूंजता रहा। विभिन्न कार्यक्रम जैसे भजन संध्या, कला एवं शिल्प गतिविधियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, डांडिया और गरबा, रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन भी किया गया।
समापन दिवस 31 अगस्त को हवन पूजन संपन्न हुआ जिसमें भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया गया, तत्पश्चात् गहरे भाव और श्रद्धा के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया। छात्रों, संकाय सदस्यों एवं उनके परिवारजनों ने पूरे उत्साह से अनुष्ठानों और कार्यक्रमों में भाग लेकर इस अवसर को जीवंत और अविस्मरणीय बना दिया।
इस आयोजन का संचालन एसपीएसयू के विद्यार्थियों द्वारा छात्र कल्याण डिप्टी डीन लेफ्टिनेंट प्रो. डी. एस. चौहान और छात्र कल्याण समन्वयक डॉ. अर्चना गजभिये के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम को प्रो वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) प्रसून चक्रवर्ती, कैंपस निदेशक कर्नल एच. पी. सिंह, प्रॉक्टर प्रो. सदानंद प्रुष्प्टी तथा संपूर्ण एसपीएसयू परिवार का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।