एसपीएसयू में पंडित रूपक कुलकर्णी का मंत्रमुग्ध बांसुरी वादन

( Read 1753 Times)

05 Aug 25
Share |
Print This Page

एसपीएसयू में पंडित रूपक कुलकर्णी का मंत्रमुग्ध बांसुरी वादन


सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने स्पिक मैके के सहयोग 5 अगस्त 2025 को भारतीय शास्त्रीय संगीत की मधुर ध्वनियों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया, जब विश्वविख्यात बांसुरी वादक पंडित रूपक कुलकर्णी ने तबला वादक मिथिलेश झा और बांसुरी संगतकार श्री लितेश जेतवा के साथ मिलकर एक सुरमयी प्रस्तुति दी। यह आयोजन विश्वविद्यालय की निरंतर सांस्कृतिक पहलों के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की समृद्ध विरासत से जोड़ना है।



माननीय कुलपति एवं अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव ने कलाकारों का सम्मान किया और भारतीय शास्त्रीय संगीत के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के प्रति उनकी समर्पित भावना की सराहना की। पंडित रूपक कुलकर्णी, प्रख्यात बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के वरिष्ठ शिष्य हैं और अपने तकनीकी कौशल तथा भावनात्मक अभिव्यक्ति के अनूठे मेल के लिए विश्वभर में विख्यात हैं। कई एलबम, अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियों और सहयोगों के साथ, वे मैहर घराने के प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में उभरे हैं।



इस कार्यक्रम को छात्रों और संकाय सदस्यों से अत्यंत सकारात्मक और उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। कई छात्रों ने कलाकार की अद्भुत प्रतिभा और बांसुरी की भावनात्मक अभिव्यक्ति की सराहना की। मधुर रचनाओं और तालबद्ध लयों ने एक चिंतनशील और शांत वातावरण का निर्माण किया, जिससे छात्रों को कक्षा से परे एक अनोखा और स्मरणीय सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त हुआ।
यह आयोजन प्रो. डी.एस. चौहान, एसपीआईसी मैके समन्वयक एवं डिप्टी डीन, स्टूडेंट वेलफेयर तथा श्री डी.के. गुप्ता, एसपीआईसी मैके समन्वयक उदयपुर चैप्टर के मार्गदर्शन में किया गया। यह एसपीएसयू की भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का हिस्सा था। इस प्रस्तुति ने न केवल छात्रों को भारतीय शास्त्रीय संगीत की सुंदरता से परिचित कराया, बल्कि उन्हें उन कालातीत परंपराओं की सराहना करने के लिए भी प्रेरित किया, जो पीढ़ियों से प्रेरणा का स्रोत रही हैं। इस कार्यक्रम की शोभा प्रो. प्रसून चक्रवर्ती, प्रो-वाइस चांसलर, कर्नल एच.पी. सिंह, कैंपस डायरेक्टर, रजिस्ट्रार, डीन और अन्य संकाय सदस्यों की उपस्थिति से भी बढ़ी, जिन्होंने छात्रों के साथ मिलकर इस मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लिया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like