राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुईं श्रीमती सिमरनजीत कौर भाटिया, गोल्डन रेज़ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल*

( Read 770 Times)

09 Aug 25
Share |
Print This Page

राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुईं श्रीमती सिमरनजीत कौर भाटिया, गोल्डन रेज़ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल*

नई दिल्ली में आयोजित "नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025" में श्रीमती सिमरनजीत कौर भाटिया, प्राचार्या, गोल्डन रेज़ पब्लिक स्कूल, श्रीगंगानगर, को *"प्रिंसिपल ऑफ द ईयर 2025"* के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार *भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship)* द्वारा प्रदान किया गया।

इस समारोह का आयोजन 6-7 अगस्त 2025 को त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली में हुआ, जहां देशभर से अनेक प्रतिष्ठित शिक्षा-विद्, प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद शामिल हुए। श्रीमती भाटिया को यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र में उनके अनमोल योगदान, नवाचार, और नेतृत्व की सराहना स्वरूप दिया गया।

श्रीमती सिमरनजीत कौर भाटिया एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षाविद हैं। वे CBSE और IB स्कूलों की विशेषज्ञ हैं, एक अनुभवी PGT इंग्लिश, सीएस/सीएनएस CBSE बोर्ड परीक्षाओं की संयोजिका, और शिक्षक प्रशिक्षक (Teacher Trainer) के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने डिजिटल शिक्षण रणनीतियों, छात्र-केंद्रित योजनाओं, और शिक्षकों के निरंतर विकास को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

उनके द्वारा आयोजित कार्यशालाएं शिक्षकों को इनोवेटिव स्ट्रेटेजी, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, और 21वीं सदी के शिक्षण कौशल से सशक्त बनाती हैं। विद्यालय की पत्रिका और प्रोस्पेक्टस निर्माण से लेकर करियर काउंसलिंग तक, उन्होंने शिक्षा के हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने सोफिया स्कूल, अजमेर में आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में "सोशल इमोशनल लर्निंग (SEL)" और 21वीं सदी के कौशलों पर आधारित सेमिनार में विशेष योगदान दिया। सेंट पॉल्स स्कूल, ब्यावर में आयोजित परिवर्तनकारी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में भी उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही, उन्हें "इननोवेटिव लीडरशिप अवॉर्ड" से नॉर्वे की संसद (Parliament of Norway) में सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने RSV ग्रुप ऑफ स्कूल्स, बीकानेर के 400 से अधिक शिक्षकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर एक व्यापक कार्यशाला आयोजित की, जिसका उद्देश्य शिक्षकों में भावनात्मक सशक्तिकरण, तनाव प्रबंधन और मानसिक दृढ़ता को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर श्रीमती भाटिया ने कहा,

“यह सम्मान न केवल मेरा, बल्कि मेरे पूरे विद्यालय परिवार का है। हमारी टीम की ऊर्जा, प्रतिबद्धता और नवाचार के प्रति समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

गोल्डन रेज़ पब्लिक स्कूल के प्रबंधन, स्टाफ, छात्रों और अभिभावकों के लिए यह एक गर्व का क्षण है। विद्यालय की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अजय चंदेल ने मिठाई वितरित कर सभी को बधाई दी तथा सिमरनजीत कौर भाटिया जी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like