GMCH STORIES

पिम्स सिटी हॉस्पिटल उदयपुर शहर में शुरू

( Read 3113 Times)

29 Sep 25
Share |
Print This Page
पिम्स सिटी हॉस्पिटल उदयपुर शहर में शुरू


उदयपुर। सोमवार को पेसेफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) उमरड़ा का उदयपुर शहर में पिम्स सिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। इस दौरान पहले दिन ही बड़ी संख्या में मरीज सिटी हॉस्पिटल पहुंचे।
सोमवार को सुबह हुए कार्यक्रम में लीलादेवी अग्रवाल ने फीता काटकर इस पिम्स सिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर कहां कि मरीजों की सेवा करना सेवा का बड़ा अवसर है और इसमें हमे हर समय तैयार रहना चाहिए। समारोह में पिम्स के चेयरमैन आशीष अग्रवाल, चेयरपर्सन शीतल अग्रवाल और मेनेजिंग डायरेक्टर नमन अग्रवाल भी मौजूद रहे और उन्होंने सिटी सेंटर का राउंड किया और यहां मरीजों से बातचीत की।
डा. कमलेश शेखावत ने कहा कि पहले दिन शुरू किए गए ओपीडी में सिटी हॉस्पिटल पर मरीजों को देखा गया। यहां पर सीटी स्कैन, एक्सरे, खून की जांच भी की गई। साथ ही फॉर्मेसी सेवाएं भी आज ही शुरू कर दी गई।
आशीष अग्रवाल ने कहा कि ये 100 बेड का अस्पताल है और 30 बेड आईसीयू के तैयार किए है जो सभी आधुनिक उपकरणों से लैस है। पिम्स सिटी हॉस्पिटल पर जनरल सुविधाओं में जनरल फिजिशियन, टीबी, चेस्ट, श्वांस रोग, मनोरोग, नेत्र, प्रसूति एंव स्त्री रोग, दंत चिकित्सा, पेन मैनेजमेंट क्लिनिक, जनरल एवं लेपोस्कोर्पिक सर्जरी, हड्डी एवं जोड़ रोग, नाक-कान-गला, त्वचा एवं चर्म रोग और बाल चिकित्सा की स्पेशलिटी सुविधा मिलेगी। सिटी हॉस्पिटल पर 24 घंटे ट्रोमा इमरजेंसी भी काम करेगी।

ये डॉक्टर्स दे रहे सेवाएं :
कार्डियोलोजिस्ट डॉ. महेश जैन, न्यूरोसर्जन डॉ. अंकित पटेरिया, यूरोलोजिस्ट डॉ. मनीष भटट, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवींद्र पल्लपोटू, प्लास्टिक सर्जन डॉ. एमपी अग्रवाल, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. साहिल परमार, आन्कोलोजिस्ट डॉ. सचिन जैन, मनोचिकित्सक डॉ. प्रवीण खैरकर, दर्द चिकित्सक डॉ. अनिल भीवाल, फिजिशयन डॉ. जेके छापरवाल, सर्जन डॉ. पीपी शर्मा, आथोर्पेडिक सर्जन डॉ. बीएल कुमार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जय सेश, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल खत्री, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. विक्रम राठौड़ और टीबी एंड चेष्ट विशेषज्ञ डॉ. सान्निध्य टांक यहां सेवाएं दे रहे है।

31 अक्टूबर तक ऑफर :
पिम्स सिटी हॉस्पिटल के शुभारंभ पर ऑफर भी दिया जा रहा है। 31 अक्टूबर तक ओपीडी में नि:शुल्क देख्रा जाएगा। इसके अलावा ब्लड टेस्ट में 50 प्रतिशत छूट, सर्जरी में 25 प्रतिशत और कीमोथैरेपी में 20 प्रतिशत छूट दी जा रही है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like