उदयपुर। दक्षिण राजस्थान की प्रतिष्ठित साई तिरुपति यूनिवर्सिटी उदयपुर के वीआईएफटी और विम्स कॉलेज द्वारा “बियॉन्ड द बुक्स” नामक तीन दिवसीय विशेष वर्कशॉप श्रृंखला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकों से साथ व्यावहारिक, रचनात्मक एवं व्यक्तित्व-विकास से जुड़े कौशल सिखाना था। इसमें उदयपुर शहर और आसपास के जिलों के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संघ चैयरपर्सन आशीष अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में पहले दिन “मेकरम आर्ट वर्कशॉप” में पूर्णिमा शर्मा ने प्रतिभागियों को मेकरम नोटिंग कला की बारीकियां बताते कहा कि इस क्षेत्र में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। कार्यशाला के दूसरे दिन “डेली केयर एंड सेल्फ ग्रूमिंग वर्कशॉप” में गरिमा चौहान ने रोज़मर्रा की देखभाल, आत्मविश्वास बढ़ाने और व्यक्तित्व निखारने के टिप्स दिए। तीसरे दिन “पर्सनलिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप” के पहले सत्र में डॉ. सचिन गुप्ता ने छात्रों को व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल और नेतृत्व क्षमता पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
दूसरे सत्र “आयुर्वेदा इन मॉडर्न हीलिंग” विषय में डॉ. विष्णु कुमार ने आधुनिक चिकित्सा में आयुर्वेद की प्रासंगिकता और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में कई नयी चिकित्सा प्रणालियां आ गयी हैं लेकिन आयुर्वेद की उपयोगिता कम नहीं हुई है.I स्टूडेंट्स ने बताया कि इन सत्रों के माध्यम से उन्हें नये कौशल सीखने के अलावा आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच और पेशेवर सफलता की दिशा में काफी लाभ होगा।