उदयपुर, एशियन हेड एंड नेक कैंसर फाउंडेशन व पेसिफिक डेंटल कॉलेज, देबारी, उदयपुर के संयुक्त् तत्वावधान में पेसिफिक डेंटल कॉलेज, देबारी में 6 व 7 सितम्बर को डेंटल ऑन्कोलॉजी एंड रिसर्च 2025 पर दो दिवसीय द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्ॅफ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है। रहा है।
आयोजन के डॉ. शक्तिसिंह देवड़ा ने बताया कि यह दो दिवसीय सम्मेलन देशभर से 200 से अधिक डेलीगेट्स, शोधकर्ताओं और दंत चिकित्सा विद्यार्थी भाग लेंगे। जिसमें वे डेंटल ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में हाल ही में हुए शोध और प्रगतियों पर अपने वैज्ञानिक शोधपत्र और पोस्टर प्रस्तुत करेंगे।
डॉ. मोहितपालसिंह व डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन केवल शैक्षणिक आदान-प्रदान और पेशेवर सहयोग का महत्वपूर्ण मंच ही नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य सामान्य जनता में मुख कैंसर और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। विशेषज्ञ व्याख्यान, इंटरैक्टिव सत्र और प्रस्तुतियों के माध्यम से सम्मेलन का लक्ष्य समाज में कैंसर की रोकथाम और तंबाकू त्याग का संदेश पहुँचाना है।
डॉ. भगवान दास राय ने बताया किऐसे शैक्षणिक आयोजन शोध और जनस्वास्थ्य की आवश्यकताओं के बीच की दूरी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह सम्मेलन न केवल अकादमिक जगत को सशक्त बनाएगा बल्कि मुख कैंसर के खिलाफ समुदाय तक जागरूकता फैलाने में भी अहम योगदान देगा।