GMCH STORIES

स्पर्मः द साइलेंट हाफ’ आईएसएआर मास्टरक्लास 2025 का आयोजन 27 एवं 28 को

( Read 302 Times)

25 Sep 25
Share |
Print This Page
स्पर्मः द साइलेंट हाफ’ आईएसएआर मास्टरक्लास 2025 का आयोजन 27 एवं 28 को

उदयपुर,इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन (आईएसएआर) एवं पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय की ओर से स्पर्मः द साइलेंट हाफ’ विषय पर दो दिवसीय मास्टरक्लास का आयोजन 27 और 28 सितंबर 2025 को लाभगढ़ पैलेस रिसॉर्ट और स्पा में किया जा रहा है।
इस मास्टरक्लास का उद्देश्य पुरुष प्रजनन स्वास्थ्य, विशेष रूप से स्पर्म से संबंधित नए शोध और चिकित्सकीय पहलुओं पर चर्चा करना है। इसमें प्रजनन विज्ञान (एम्ब्रियोलॉजी) और क्लिनिकल विशेषज्ञों के द्वारा पुरुष इनफर्टिलिटी सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्याख्यान और पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी।
पेसिफिक आईवीएफ की डॉयरेक्टर एवं मास्टरक्लास की आयोजक डॉ.मनीषा वाजपेयी ने वताया कि इस मास्टरक्लास में इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन के अध्यक्ष डॉ.अमित पटकी,सचिव डॉ.आशा बक्शी,एम्ब्रायोलॉजी चेयर डॉ. चारुदत्त जोशी सहित 45 से ज्यादा विशेषज्ञ अपने अनुभवों और शोधों को साझा करेंगे और विभिन्न समकालीन समस्याओं जैसे कि स्पर्म क्रायोप्रिजर्वेशन, स्पर्म चयन, ओलिगोजोस्पर्मिया, अनएक्सप्लेन्ड इन्फर्टिलिटी और पुरुषों इनफर्टिलिटी के इलाज के नवीनतम तरीको पर चर्चा करेगें।
डॉ.वाजपेयी ने वताया कि यह कार्यक्रम चिकित्सकों,वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म प्रदान करेगा, जहां वे एक दूसरे से ज्ञान का आदान-प्रदान कर सकते हैं और प्रजनन चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति पर चर्चा कर सकते हैं। इस सम्मेलन में देश-विदेश के जाने-माने विशेषज्ञ भाग लेंगे और यह एक अद्वितीय अवसर होगा, जहां प्रजनन से संबंधित हर पहलू को विस्तार से समझा जा सकेगा।
गौरतलब है कि इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन (आईएसएआर) की विशेषज्ञ समिति ने भारत में सहायक प्रजनन तकनीकों (एआरटी) के क्षेत्र में नीति निर्माण और मानकीकरण की दिशा में अपनी भूमिका को मजबूती से स्थापित किया है। संगठन ने न केवल व्यावसायिक दिशा-निर्देशों का विकास और प्रसार किया है, बल्कि एआरटी से जुड़ी नैतिक और सुरक्षित प्रथाओं की भी पुरजोर वकालत की है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like