GMCH STORIES

स्ट्रोक,न्यूरोइंटरवेंशन और न्यूरोथियोलॉजी पर राष्ट्रीय सम्मेलन

( Read 2245 Times)

23 Sep 25
Share |
Print This Page

उदयपुर, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो साइंसेस की ओर से “12वां उदयपुर कोर्स ऑन न्यूरोसाइंसेज“ 27 एवं 28 सितम्बर 2025 को आयोजित किया जा रहा है। लाभगढ़ पैलेस रिज़ॉर्ट तथा सुखाड़िया रंगमंच, नगर निगम टाउन हॉल, उदयपुर में होने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन में स्ट्रोक,न्यूरोइंटरवेंशन एवं न्यूरोथियोलॉजी से सम्बन्धित देश-विदेश के प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, रेडियोलॉजिस्ट, रेज़ीडेंट चिकित्सक एवं शोधकर्ता भाग लेंगे।
राष्ट्रीय सम्मेलन के कोर्स डायरेक्टर प्रो.डॉ.अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में स्ट्रोक मैनेजमेंट एवं न्यूरोइंटरवेंशन पर पैनल डिस्कशन,एन्यूरिज़्म,एवीएम/सीसीएफ और जटिल न्यूरोलॉजिकल विषयों पर विशेषज्ञ व्याख्यान, न्यूरोथियोलॉजी पर वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से विचार-विमर्श आदि मुख्य विषय होगें। इस अकादमिक सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सा जगत को नवीनतम शोध, तकनीकों और अनुभवों से जोड़ना है। न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में होने वाले आधुनिक बदलावों के साथ-साथ भारतीय आध्यात्मिक दृष्टिकोण को भी मंच पर लाना इस आयोजन की खासियत होगी।
डॉ.वाजपेयी ने बताया कि इस सम्मेलन में पहले दिन 27 सितम्बर को देश-विदेश के प्रख्यात न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, रेडियोलॉजिस्ट एवं शोधकर्ता स्ट्रोक प्रबंधन,न्यूरोइंटरवेंशन तकनीकों और एन्यूरिज़्म के उपचार में हो रहे नवीनतम विकास पर चर्चा की जाएगी। तो वही 28 सितम्बर को ’न्यूरोथियोलॉजी’ पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह संगोष्ठी आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और आध्यात्मिक मूल्यों को एक साथ जोड़ते हुए भारतीय संस्कृति की जड़ों से प्रेरणा लेने का प्रयास है। इससे प्रतिभागियों को न केवल वैज्ञानिक दृष्टिकोण मिलेगा बल्कि स्वस्थ, सफल और संतुलित जीवन जीने की नई दिशा भी प्राप्त होगी।
सुखाड़िया रंगमंच, नगर निगम परिसर, टाउन हॉल, उदयपुर में आयोजित इस संगोष्ठी में डॉ.अतुलाभ वाजपेयी ’मानव, राष्ट्र और विश्व के उत्थान का मार्ग’ बिषय पर,ब्रहमाकुमारीज,माउंट आबू से बी.के.उषा’दैनिक जीवन में आध्यात्मिकता एवं गाइडेड मेडिटेशन’ पर,बी.के.सृष्टि व बी.के.निशा ’चिकित्सा, विज्ञान और आध्यात्मिक साधनाओं का संगम’ पर,डॉ.बी.के.मृत्युंजय ’आध्यात्मिक दृष्टिकोण से न्यूरोथियोलॉजी’ पर,मुंबई के डॉ.के.के. मिश्रा एवं डॉ.अनिल करापुरकर ’न्यूरोसाइंस एवं न्यूरोइंटरवेंशन’ पर,डॉ.राजेश वैद्य ’दैनिक जीवन में न्यूरो लाइफ साइंस’ पर एवं डॉ.जितेन्द्र त्रिवेदी ’सांस्कृतिक दृष्टिकोण’ बिषय पर पर अपना व्याख्यान देगें।
इस संगोष्ठी का विशेष आकर्षण श्री पुलक सागर जी महाराज वर्तमान भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों में आध्यात्मिकता की भूमिका पर बिशेष संबोधन होगा। यह संगोष्ठी भारतीय संस्कृति,धर्म,विज्ञान और स्वास्थ्य के समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उदयपुरवासी इस अवसर पर मानव चेतना,मानसिक स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक विकास के विभिन्न आयामों को समझने का लाभ उठा सकेंगे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like