पेसिफिक में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का कौशल विकास द्रुत गति से

( Read 342 Times)

08 Aug 25
Share |
Print This Page
पेसिफिक में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का कौशल विकास द्रुत गति से


पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नस स्टडीस, पेसिफिक यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के बहुआयामी विकास के नौ भिन्न-भिन्न क्लब्स गठित किए गए। जिनमें बीबीए, बी.काॅम व एम.काॅम के विद्यार्थियों ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ अपनी मेंबरशिप ली साथ ही क्लब से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का संचालन भी विद्यार्थियों द्वारा हीे किया जा रहा है। प्रत्येक क्लब अध्यक्ष, ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी का सर्व सहमति से चयन किया गया। 
फैकल्टी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन प्रो. दिलेन्द्र हिरन ने विद्यार्थियों को क्लब पदाधिकारी के रुप में सभी दायित्वों का निर्वाह करने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होनें  पेसिफिक विश्वविद्यालय में हो रहे विद्यार्थी विकास उन्मुखी विविध नव प्रयोगों की उपादेयता पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों से बढ़-चढ़कर इनमें भाग लेने का आह्वान किया जिससे कि पढ़ाई के साथ-साथ उनका कौशल विकास द्रुत गति से हो। 
इण्डियन कोहेसिव कल्चरल क्लब की ओर से संगीत, गायन, शायरी और मिमिक्री का आयोजन किया गया। वही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लब की ओर से विविध एडवर्टाइजमेंट वीडियो क्रिएशन एप्स की जानकारी दी गई। 
प्रोफेशनल कम्युनिकेशन क्लब की ओर से क्विक कॉमर्स, विकसित भारत तथा हीडन्बर्ग रिसर्च रिपोर्ट पर विस्तृत केस स्टडी प्रस्तुत की गई। एंटरप्रेन्योरशिप क्लब की ओर से विविध लोगो तथा टैगलाइन निर्माण से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को सृजनात्मक रूप से देते हुए व्यावसायिक समझ विकसित करने का प्रयास किया गया। 
क्रिएटिव क्लब के सदस्यों ने स्टोरी बिल्डिंग तथा मैनेजमेंट गेम्स के माध्यम से विद्यार्थियों को रोमांचित कर दिया तथा बताया कि व्यवसाय भी एक रोचक और आनंद से पूर्ण गतिविधि है। योग क्लब की ओर से लाफ्टर योग का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य था तनाव मुक्त जीवन। भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हर पल आनंद के साथ जिया जाए इसके लिए लाफ्टर योग का प्रतिदिन अभ्यास करने का तरीका सिखाया गया। इकोनोमिक अफेयर्स क्लब ने उत्पादकता बढ़ाने में एआई की भूमिका तथा भारत में नवीन व्यवसाय के लिए सुलभताओं पर वाद-विवाद आयोजित किया।  
आनंद स्पोट्र्स क्लब की ओर से रिले वाटर रेस का आयोजन किया गया जिसमें कि विद्यार्थियों की टीम भावना तथा रिफ्लेक्सेस की कड़ी परीक्षा हुई। आउटडोर स्पोट्र्स के तहत उषा स्पोट्र्स क्लब की ओर से सॉफ्टबॉल से खेले गए रैपिड बॉक्स क्रिकेट में विद्यार्थी खिलाड़ियों ने बड़ा उत्साह दिखाया। 
प्राचार्य डॉ. अनुराग मेहता तथा वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने इस तीन दिवसीय समारोह की सभी गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रतीक चिन्ह देखकर पुरस्कृत किया। 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like