उदयपुर। उदयपुर जिला क्रिकेट संघ व 100 स्पोर्ट्स के सुंयक्त तत्वावधान में 17 जून से आयोजित होने वाली मेवाड़ प्रीमियर लीग की तैयारियां जोरों पर हैं। एक तरफ खिलाड़ी दिन-रात प्रेक्टिस कर रहे हैं वहीं आयोजक मैदान व अन्य कार्यों को पूरा कर रहे हैं। प्रतियोगिता में उदयपुर रॉयल्स, भीलवाड़ा वॉरियर्स, चित्तौड़गढ़ चितास, राजसमंद सटैलियंस, रौयल राजपूताना कौंकररस और डूंगरपुर ड्रैगन्स की 6 टीमें भाग ले रही हैं।
आयोजकों ने बताया कि शिकारबाड़ी में 26 जून तक होने वाली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी सुबह व दिन में तथा रात में फ्लड लाइट्स में प्रेक्टिस कर रहे हैं। उदयपुर में इस तरह की यह पहली प्रतियोगिता है जिसमें कई आईपीएल व भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भाग ले रहे हैं। शिकारबाड़ी में वंडर क्रिकेट अकेडमी में उदयपुर में पहली बार डिस्ट्रीक्ट फ्रेन्चाइजी लीग होने जा रही है यह उदयपुरवासियों के लिए अनूठा अनुभव होगा।