GMCH STORIES

जसवंतपुरा जागीरदार ने जीता फाइनल खिताब

( Read 2099 Times)

13 May 24
Share |
Print This Page
जसवंतपुरा जागीरदार ने जीता फाइनल खिताब

सुरेश जुगनू वलदरा
कालन्द्री- समीपवर्ती सिलदर गांव  राजपुरोहित समाज की चार दिवसीय मोटा परगना नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता व स्नेह मिलन समारोह का समापन राज्य मंत्री ओटाराम देवासी व जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित की उपस्थित में हुआ। समापन समारोह के दौरान अतिथियों के खेल मैदान में पहुंचने पर  भव्य स्वागत किया गया। वही प्रतियोगिता में विजेता जसवंतपुरा जागीरदार व उपविजेता मेर मांडवाडा टीम को पुरस्कार ट्राफी देकर सम्मान किया गया। चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सहयोग देने वाले भामाशाह का भी मोमेंटो व साफा पहनाकर कमेटी सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। समापन समारोह में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने राजपुरोहित समाज द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम के सुन्दर आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की ओर आगे भी इस तरह के आयोजन करने की बात कही।
वही कार्यक्रम को लेकर समाज के लोगों द्वारा खेल मैदान में दो कमरों की मांग रखी जिस पर राज्य मंत्री ओटाराम इस समस्या का समाधान जल्द करवाने की बात कही। मोटा मगरा परगना के अध्यक्ष भरत राजपुरोहित ने पधारे हुए सभी अतिथ्यो का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गांव व श्रेत्र की विभिन्न जनसमस्या को लेकर राज्यमंत्री का ध्यानाकर्षक करवाते हुए ज्ञापन दिया।

जसवंतपुरा जागीदार ने जीता फाइनल का खिताब,

सिलदर में आयोजित राजपुरोहित समाज मोटा परगना नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोमांचक मैच खेले गए। जिसमें पहला सेमीफाइनल सिलदर व जसवंतपुरा के बीच खेला गया जिसमें जसवंतपुरा ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरा सेमीफाइनल मैच गोलाना व  मेर मांडवाडा के बीच खेला गया। जिसमें मेर मांडवाडा ने मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। जिसके बाद फाइनल मैच जसवंतपुरा जागीरदार व आशापुरा वॉरियर्स मेर मांडवाडा के बीच आयोजित हुआ। जिसमें जसवंतपुरा जागीरदार ने फाइनल का खिताब जीता। प्रतियोगिता में
बेस्ट बॉलर दिलीप सीलदर,  सेमी फाइनल बेस्ट बेस्टमेन राज जसवंतपुरा, मेन ऑफ द सिरिज राज जसवंतपुरा रहे।

ये रहे अतिथि मौजूद

इस दौरान भरत राजपुरोहित, मोटा मगरा अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य सिरोही किरण राजपुरोहित, शांतिलाल सरपंच हालीवाडा, कानाराम पुरोहित, उनाराम पुरोहित, मुकाराम पुरोहित, रेखादेवी पुरोहित भी बतौर अतिथि उपस्थित रही।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like