GMCH STORIES

डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

( Read 1583 Times)

05 Oct 25
Share |
Print This Page

डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित

 

उदयपुर,आस्था फाउंडेशन, मेरठ एवं सहयोगी संस्थानों द्वारा आयोजित “सतत कृषि एवं संबद्ध विज्ञान के लिए वैश्विक अनुसंधान पहल (जीआरआईएएएस-2025)” अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह आयोजन प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर में हुआ।

सम्मान प्रदान करते हुए डॉ. एस.पी. सिंह, आयोजन अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक, CSAUAT, कलाई, अलीगढ़ (उ.प्र.) ने बताया कि यह पुरस्कार डॉ. कर्नाटक को कीट विज्ञान के शिक्षण, अनुसंधान और प्रसार में उत्कृष्ट और आजीवन योगदान के लिए दिया गया है। डॉ. कर्नाटक ने कृषि और कीट विज्ञान क्षेत्र में 40 वर्षों से अधिक सेवा दी है। उनकी विशेषज्ञता में मधुमक्खी पालन, चावल-गेहूँ और गन्ना पारिस्थितिकी तंत्र में कीट प्रबंधन और मृदा जैव प्रबंधन शामिल है।

उन्होंने तराई क्षेत्र में Apis mellifera मधुमक्खी प्रजाति स्थापित की और इसके पालन के लिए प्रबंधन पद्धतियां विकसित कीं, जिससे किसानों की आय बढ़ी और परागण वाली फसलों की उत्पादकता में सुधार हुआ। डॉ. कर्नाटक ने उत्तराखंड सरकार के कृषि पोर्टल में मधुमक्खी पालन खंड भी विकसित किया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अनिल कुमार सिंह, पूर्व डीडीजी-एनआरएम, आईसीएआर एवं पूर्व कुलपति, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि में डॉ. बी.के. चक्रवर्ती, पूर्व निदेशक मत्स्य विभाग, बांग्लादेश और पूर्व कुलपति, MPUAT; डॉ. यू.एस. शर्मा; डॉ. शहनाज अयूब, निदेशक, बुंदेलखंड नवाचार एवं इन्क्यूबेशन केंद्र, बीआईआईटी, झांसी; डॉ. आर.एल. सोनी, निदेशक प्रसार और देशभर के कृषि वैज्ञानिक एवं शोधार्थी शामिल थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like