उदयपुर, सामुदायिक एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय उदयपुर (सीसीएएस) की छात्राओं ने मंगलवार शाम पूरे जोश और उत्साह से रासलीला नृत्य में नयनाभिराम भाव-भंगिमाओं से दर्शकों का मन मोह लिया वहीं ’पनिहारिया ले गई रे’ गीत पर राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति पर देर तक तालियां गूंजती रही।
एमपीयूएटी के संघटक सीसीएएस के वार्षिकोत्सव ’ईवफेस्ट-25’ में एमएससी - बीएससी पीएचडी के छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक कृष्ण लीला, लोकनृत्य, वेस्टर्न व रेट्रो डांस प्रस्तुतियां देते हुए तीन घंटे तक दर्शकों को बांधे रखा। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नूतन सभागार में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं की भीड़ ने हर प्रस्तुति पर हूटिंग और तालियों की गड़गड़ाहट से महौल को जीवंत बनाए रखा। ’जस्ट डू इट- हरे राम’ गीत पर छात्रों का पश्चिमी - नृत्य देखने लायक था। ’हवा के साथ-साथ’ और ’कजरा मोहब्बत वाला’ गानों पर छात्र-छात्राओं के रेट्रो डांस में भाव-भंगिमाएं देखते ही बनती थी जबकि छात्राओं की ओर से प्रस्तुत स्वागत नृत्य की कोई भी तारीफ करने से नहीं चूका। ’मधुरम -मधुरम गीत पर छात्रा अवीशा सक्सेना की एकल नृत्य प्रस्तुति को खूब सराहा गया।
आरंभ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. अजीत कुमार कनार्टक एवं विशिष्ट अतिथि प्रथम महिला एमपीयूएटी श्रीमती सरोज कर्नाटक तथा अधिष्ठाता प्रो. धृति सोलंकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस मौके पर डॉ. कनार्टक ने कहा कि अकादमिक के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों से ही विधार्थियों का सर्वांगींण विकास होता है और कहा कि महाविद्यालय में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लगातार अभ्यास से ही शिखर तक पहुंचा जा सकता है, विकसित भारत का ध्वज विद्यार्थीयो को ही संभालना है। अधिष्ठाता प्रो. धृति सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इन मेधावी छात्र-छात्राओं को मिले, अवार्ड - शील्ड
छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. रूपेल बाबेल ने बताया कि अतिथियों डॉ. कर्नाटक व श्रीमती सरोज कर्नाटक एवं एसओसी सदस्यो ने वर्ष भर की गतिविधियों में सक्रिय एवं उत्कृष्ट भागीदारी के लिए वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 का बेस्ट आउटगोइंग स्टूडंेट के लिए अविशा सक्सेना सामुदायिक विज्ञान तथा लक्षिता अग्रवाल खाद्य, पोषण विज्ञान को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय स्तरीय बेस्ट एन.सी.सी. का अवार्ड गवाक्षी राठौड़, बेस्ट एन.एस.एस. वंश शर्मा स्नातक (सामुदायिक विज्ञान) द्वितीय वर्ष को दिया गया। वर्ष भर की सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बेस्ट सुन्दरम रोलिंग शील्ड एमएससी विद्यार्थियों को प्रदान की गई। अकादमिक उत्कृष्टता के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियां जैसे भोम कुमारी अवार्ड लिपी गोयल, पद्म पुष्प मेमोरियल- कंचन एवं इंदु, सुन्दरम मेमोरियल बलदेव सिंह एवं नम्रता आशिया को प्रताप कुमारी मेहता छात्रवृत्ति भाविका बंजारा एवं ब्रांची आहूजा को दिया गया। आभा मेमोरियल - यादव साक्षी रणजीत सिंह, जया नाटानी मेमोरियल- अंकिता चौहान व शशि जैन मेरिट अवार्ड अर्नी अहमद नूरी को प्रदान किया गया।
खेलकूद में उत्कृष्ट खिलाड़ी का अवार्ड वर्ष 2024-25 विशाल जांगिड़, एवं नेहा को तथा वर्ष 2023-24 का लक्षिता अग्रवाल को दिया गया। उत्कृष्ट एथलीट का अवार्ड वर्ष 2023-24 के लिए संजय यादव एवं आरती कटारा तथा वर्ष 2024-25 का उत्कृष्ट एथलीट अवार्ड रमेश गुर्जर एवं कंचन को प्रदान किया गया। बेडमिंटन में अखिलेश मीणा एवं नेहा को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शिक्षकों द्वारा लिखी गई विद्यालय पत्रिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विशाखा बंसल व अंजलि जुआल ने किया। डॉ. कमला महाजनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।