उदयपुर में आयोजित होगा आरोहण युवा महोत्सव

( Read 3761 Times)

14 Dec 24
Share |
Print This Page

उदयपुर में आयोजित होगा आरोहण युवा महोत्सव

उदयपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा शाखा ‘दिया’ राजस्थान, यूनिसेफ और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 24-25 दिसंबर को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के परिसर में अनूठा युवा महोत्सव ‘आरोहण’ आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को अपने दैनिक संघर्षों पर खुलकर बात करने और आध्यात्मिक समाधान प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है।

यह महोत्सव युवाओं को आध्यात्मिक रूप से प्रेरित जीवन की दिशा तय करने में मदद करेगा। इसमें समग्र स्वास्थ्य, करियर, फाइनेंस और संबंधों जैसे विषयों पर पैनल डिस्कशन, सेल्फ हेल्प गतिविधियां, संगीत, पुस्तक मेला, चेंज मेकर प्रदर्शनी और अन्य युवा उपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दिया राजस्थान और मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का यह प्रयास मेवाड़ और वागड़ के अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित करने के लिए किया जा रहा है।

आरोहण समन्वयक प्रणय त्रिपाठी ने बताया कि इस महोत्सव का पहला संस्करण मुंबई में अश्वमेध यज्ञ के दौरान आयोजित किया गया था, जिसमें 10,000 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। दूसरे संस्करण के लिए मेवाड़ की पवित्र भूमि पर देशभर से युवाओं का आगमन होगा, जहां 45 से अधिक विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन करेंगे।

महोत्सव के पूर्व तैयारी के रूप में हर रविवार विभिन्न महाविद्यालयों में दिया सेल्स के माध्यम से युवा उपयोगी गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इनमें पर्सनालिटी डेवलपमेंट क्लास, आहार और दिनचर्या कार्यशालाएं, आध्यात्मिक युवा कवि सम्मेलन, ट्रैकिंग, भजन संध्या, ग्रुप डिस्कशन और आशुभाषण प्रमुख हैं। अब तक 250 से अधिक युवाओं ने इन गतिविधियों में भाग लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

आयोजन समिति सदस्य रमेश असावा ने बताया कि यह महोत्सव मेवाड़ और वागड़ के युवाओं को ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने दैनिक संघर्षों के आध्यात्मिक समाधान प्राप्त कर सकेंगे। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. बालूदान बारहठ को कार्यक्रम का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like