कोटा उपाध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति-कोटा एवं उपमुख्य वित्त सलाहकार (निर्माण एवं गति शक्ति) राजकुमार प्रजापत ने बताया कि " भारतीय रेल: विकास, संस्कृति और जीवंतता का वाहक" विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह आयोजन राजभाषा विभाग, कोटा मंडल नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोटा, तथा एनटीपीसी, अंता के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक निबंध लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोई भी इच्छुक भारतीय अपनी प्रविष्ठि निर्धारित अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2025 तक निबंध राजभाषा विभाग, कोटा मंडल कार्यालय (कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास) किसी भी माध्यम से भेज सकता है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21,000 रुपए ,द्वितीय पुरस्कार 11,000रुपए, तृतीय पुरस्कार 5,100 रुपए,
चतुर्थ पुरस्कार 2,100 रुपए पंचम पुरस्कार 1,100 रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा। अन्य स्तरीय लेख पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए केवल हस्तलिखित निबंध ही स्वीकार किए जाएंगे। मूल्यांकन में विषय-वस्तु के साथ-साथ लेखन शैली, हस्तलिपि एवं व्याकरण की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाएगा। निबंध की शब्द सीमा 2,000 से 3,000 शब्दों के मध्य होनी चाहिए।
प्रतियोगिता में प्राप्त सभी निबंधों को पुस्तक रूप में प्रकाशित करने अथवा अन्य उपयुक्त प्रयोजन हेतु उपयोग करने का पूर्णाधिकार आयोजकों को रहेगा, जिसके लिए लेखों से पृथक अनुमति आवश्यक नहीं होगी। किसी स्तर पर प्राप्त प्रविष्टियाँ निर्धारित मापदंडों पर खरी नहीं उतरती, तो आयोजक संबंधित पुरस्कार को रिक्त घोषित करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।
उन्होंने बताया निबंध लिखते समय प्रथम स्वतंत्र पृष्ठ पर केवल लेखक का नाम, परिचय आदि विवरण अंकित किए जाएँ तथा निबंध का मुख्य भाग अगले स्वतंत्र पृष्ठ से प्रारंभ किया जाए, ताकि मूल्यांकन के समय प्रथम पृष्ठ को अलग किया जा सके। प्रविष्टि में सम्पूर्ण विवरण ,पता एवं व्हाट्स एप मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। विजेताओं को पुरस्कार राजभाषा विभाग, कोटा मंडल के भव्य वार्षिक समारोह के दौरान माननीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को पुरस्कार प्राप्त करने की सूचना व्हाट्सएप / मोबाइल नं. पर दी जाएगी।
--------------------