कोटा, सितम्बर। कोटा उत्तर के भीमगंजमंडी क्षेत्र, संजय नगर निवासी समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रेमी ग़ालिब बैग ने आज अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण कर 40 लाल चंदन के लगभग सात-आठ फुट लंबे पौधों को रोपा। विशेष बात यह रही कि यह सभी पौधे उन्होंने अपने निजी खर्चे पर लगाए।
ग़ालिब बैग का कहना है कि पौधारोपण सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि जीवन शैली है। पिछले वर्षों में उन्होंने हजारों पौधे लगाकर उन्हें फलदार और छायादार वृक्ष बनाने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसी जुनून और समर्पण के चलते लोग उन्हें अब ‘ट्रीमैन’ कहकर पहचानने लगे हैं।
ग़ालिब बैग ने अपने क्षेत्र की मुख्य सड़कों, चंबल के पीछे वाली सड़क और श्मशान रोड पर लाखों रुपये खर्च कर ग्रीन बेल्ट तैयार की है। यह क्षेत्र दलित और मुस्लिम बस्तियों से घिरा हुआ है, जहां सामान्यतः हरियाली कम दिखाई देती है, लेकिन उनकी कोशिशों से अब यह इलाका हरा-भरा नजर आने लगा है।
उन्होंने केवल पौधे लगाए ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल की पूरी जिम्मेदारी भी स्वयं उठाई है। रखवाली करने वालों को भी निजी खर्च से रखा गया है ताकि पौधे सुरक्षित रहें और समय पर उनकी सिंचाई और देखभाल हो सके।
ग़ालिब बैग द्वारा लगाए गए पौधों में केटल, बादाम, आम, नारियल, अशोक, नीम, पीपल और बड़ सहित अनेक प्रजातियाँ शामिल हैं। इनमें से कई वृक्ष अब छांव देने लगे हैं।
पर्यावरणविदों का मानना है कि जब पूरी दुनिया ग्लोबल वॉर्मिंग से चिंतित है, तब ग़ालिब बैग जैसे लोग समाधान की राह दिखाते हैं। उनका संदेश साफ है—“पेड़ बचेंगे तो जीवन बचेगा।”
ग़ालिब बैग के पुत्र फैजल बैग वर्तमान में कोटा उत्तर के वार्ड 25 से कांग्रेस पार्षद हैं। वे सबसे कम उम्र में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी रहे हैं।