GMCH STORIES

Priya Mallick  प्रिया मल्लिक ने सावन के आख़िर में लगाई गुहार - बाबा नेने चलियो हमरो अपन नगरी

( Read 8406 Times)

20 Aug 23
Share |
Print This Page

Priya Mallick  प्रिया मल्लिक ने सावन के आख़िर में लगाई गुहार - बाबा नेने चलियो हमरो अपन नगरी

                           भोले बाबा के पाठ पूजन का पवित्र माह श्रावण अपने उत्तरार्द्ध की ओर अग्रसर है, और ऐसे में भक्तों के बीच भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा भक्ति अपने चर्मोत्कर्ष पर पहुँचना कोई बड़ी बात नहीं है। कहते हैं कि भोलेबाबा से यदि कोई अंतर्मन से कुछ माँग ले तो वो भक्तों को कभी निराश नहीं करते । इसी पवित्र श्रावण माह में बॉलीवुड की जानी मानी गायिका प्रिया मल्लिक ने भगवान भोलेनाथ को समर्पित कर मैथिली में एक भजन गाया है जिसका शीर्षक है बाबा नेने चलियो हमरो अपन नगरी । मतलब की बाबा से प्रिया मल्लिक ने यह गुहार लगाई है कि बाबा उन्हें अपने आशीर्वाद देने के लिए अपने सानिध्य में कुछ देर के लिए बुला लें । प्रिया मल्लिक की आवाज़ में रिलीज़ हुए इस भजन ने अपने रीलीजिंग के चौबीस घण्टे के अंदर ही उम्मीद से बेहतरीन सफलता हासिल करते हुए 10,0000 से अधिक व्यूज़ पा लिए हैं । अभी और जैसे जैसे इस भजन की लोकप्रियता बढ़ेगी वैसे वैसे लोगों के बीच ये भजन अपनी पैठ बना लेगा । अथ भक्ति यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुए इस भजन के प्रति श्रोताओं/दर्शकों का रुझान लगातार बढ़ते ही जा रहा है । 
                             
https://youtu.be/BElMD0fDsx4

   "बाबा नेने चलियौ" भक्ति भजन के निर्माता हैं अपूर्व बजाज व सीए गिरिधर कुमार ठाकुर व इस भजन के प्रेजेंटर हैं पंकज नारायण । मैथिली में रिलीज़ हुए इस भजन को लिखा है सूरज क्रूनर ने। इस भजन के म्यूजिक निर्माता हैं प्रसाद सोनुले । अथ भक्ति चैनल पर प्रिया मल्लिक की आवाज़ में आप भी इस भजन का आनंद उठाकर अपनी राय दे सकते हैं ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like