, उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर के संघटक राजस्थान विद्यापीठ होम्योपैथिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल, डबोक द्वारा कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय परिसर में "इंटरनेशनल सेल्फ केयर डे" पर एनएबीएच प्रमाणित लैब मेडिसेंटर और राजस्थान विद्यापीठ होम्योपैथिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मध्य स्वास्थ्य क्षेत्र में समाजजन को लाभ की दृष्टि से एमओयू करते हुए रक्त की सभी महत्वपूर्ण जांच 70% से अधिक रियायत दर पर की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों तथा समाज के आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति प्रो कर्नल एसएस सारंगदेवोत ने स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का संदेश प्रेषित किया और सभी से 24×7 अपने स्वयं के स्वास्थ्य के लिए सजग रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संस्था एवं आम समाज जन ने जांच शिविर का लाभ लिया। इसमें 35 से अधिक रक्त जांच परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. बबीता राशीद, डॉ. नवीन विश्नोई, डॉ ऐजाज हुसैन, डॉ.प्रियंका कोठारी, डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ.हिना शर्मा, डॉ. सुमित्रा ढाका, डॉ.नीलम तिवारी, मंजु जी, जगदीश जी, रवीन्द्र जी, कमल सिंह जी, सोहन जी आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम संयोजक द्वय डॉ. दिलीप गुजरिया ओर डॉ. तनय व्यास द्वारा सभी उपस्थित जन समुदाय ओर शिविर में हुए लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।