सेन्ट्रल पब्लिक सी. सै. विद्यालय, न्यू भूपालपुरा, उदयपुर में विद्यालय में सावन उत्सव के रुप में हरियाली अमावस्या के मेले का हर्षोल्लास पूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - डाॅ रेखा सोनी (प्रेसिडेंट, रोटरी क्लब उदयपुर मीरा), श्रीमती कविता बलदवा (सेक्रेटरी, रोटरी क्लब उदयपुर मीरा) तथा रोटरी क्लब उदयपुर मीरा के अन्य सदस्य - श्रीमती मधु सरीन, श्रीमती रिया सोनी, श्रीमती संगीता मुंडरा, श्रीमती ज्योती टाँक, श्रीमती अर्चना व्यास एवं श्रीमती तारिका भानु प्रताप (रोटरी पन्ना) ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मेले का आयोजन सी. पी. एस. के बच्चों व अभिभावको के लिए किया गया। इस मेले के द्वारा बच्चों में टीम वर्क व पर्यावरण को सुरक्षित रखने की भावना का संदेश दिया गया।
रोटरी क्लब उदयपुर मीरा सूकून मेला सीरीज - 2 के तहत पर्यावरण की रक्षा हेतु एक स्टाॅल काॅर्नर लगाया गया, जिसका संकेत “हर घर एक डाॅक्टर, औषधीय पेड़ लगाना है।“ और उन्होने मेले के दोरान एक संदेश दिया “उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में।“ विद्यालय के चारों हाऊस ब्लू, ग्रीन, सेफ्रोन व येलो के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में स्वादिष्ट खाद्य सामग्री व खेलों के स्टाॅल्स लगाए गए। हरियाली का प्रतीक हरा रंग चारों ओर छाया हुआ था। कार्यक्रम की विशेषता को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के साथ चेयरपर्सन, निदेशक अध्यापकगण, प्राचार्या, प्रशासक एवं मुख्य अतिथि भी हरे रंग के वस्त्र पहने हुए थे। हरे - भरे वातावरण के बीच बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मेले में लगे झूलों का विद्यार्थियों एवं उनके साथ आए उनके अभिभावकों ने बहुत लुत्फ़ उठाया। मेले में विभिन्न प्रकार के झूले भी लगाए गए थे। श्रेष्ठ ग्रीन परिधान में आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अन्त में विद्यालय की चैयरपर्सन-श्रीमती अलका शर्मा, प्रशासकीय निदेशक-श्री अनिल शर्मा, निदेशक-डाॅ दीपक शर्मा, प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड़, संयुक्त निदेशक-श्री विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्रशासक-श्री सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका-श्रीमती कृष्णा शक्तावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।