उदयपुर। फ्रेंच ऑटोमोबाइल निर्माता रेनॉल्ट ग्रुप की सहायक कंपनी रेनॉल्ट इंडिया की नई काइगर को आज एकलिंग छावनी के सामनें स्थित दिवाकर मोटर्स शोरूम पर आज 35 नये फीचर्स एवं 21 सेफ्टी फीचर्स के साथ दिवाकर मोटर्स के प्रबन्ध निदेशक राजीव नामजोशी, निदेशक प्रियका अग्निहोत्री एवं रनो फाइनेन्स के जितेन्द्र ने पर्दा हटाकर में गाड़ी को लॉन्च किया।
राजीव नामजोशी ने बताया कि रीथिंक परफॉर्मेंस फिलॉसफी के तहत विकसित यह सब-फोट मीटर एसयूवी, 100 पीएस टर्बाे चार्ज इंजन, 35 से अधिक अपग्रेड्स के साथ बाजार में आयी हैं, जो इसे और दमदार, प्रीमियम और सुरक्षित बनाते हैं।
नई काइगर में आकर्षक फ्रंट ग्रिल, नया हुड, टी- डिज़ाइन किए गए फ्रंट और टियर बंपर, एलईडी हेडलैम्प्स, टेललैम्प्स, फॉग लैंप्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स और स्किड प्लेट्स दिए गए हैं।
दिवाकर मोटर्स के महाप्रबन्धक रविन्द्रसिंह ने बताया कि इंटीरियर में नया ड्यूअल-टोन डैशबोर्ड, प्रीमियम वेंटिलेटेड लेदरेट सीट्स, नई सीट अपहोल्स्ट्री और बेहतर नॉइज इंसुलेशन शामिल है, जिससे एक और भी प्रीमियम केबिन अनुभव मिलता है।
कार में 360 डिग्री का मल्टी-व्यू कैमरा, ऑटोमेटिक हेडलैम्प, रेन-सेंसिंग वाइपर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 20.32 सेमी फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और प्रीमियम 3 डीसाउंड साउंड सिस्टम उपलब्ध है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें दमदार 100 पीएस टर्बाे इंजन दिया गया है, जो सेगमेंट में सबसे बेहतर पावर-टू-वेट रेश्यो और क्लास-लीडिंग फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है।
निदेशक प्रियंका अग्निहोत्री ने बताया कि नई काइगर अब सभी वेरिएंट्स में 21 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिनमें 6 एयरबैग्स,ईएसपी ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर शामिल हैं। यह एसयूवी सात रंगों में उपलब्ध होगी, जिनमें नए ओएमसिस येलो और शैडो ग्रे भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि नई काइगर को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है, खासकर ऐसे सेगमेंट में जो सबसे तेजी से बढ़ रहा है और एसयूवी सेल्स में 50 प्रतिशत तथा देश के टीआईवी में 31 प्रतिशत का योगदान देता है। काइगर हमेशा से अपने सेगमेंट में एक यूनिक प्रोडक्ट रही है और इस नए इवॉल्यूशन के साथ हम भारतीय ग्राहकों के लिए एक्सप्रेसिव डिजाइन, इंटेलिजेंट इंजीनियरिंग और रियल-वैल्यू परफॉर्मेंस को और सुलभ बना रहे हैं। यह रेनॉल्ट की इंडिया-सेंट्रिक ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
नई काइगर, अपनी पिछली विरासत को बरकरार रखते हुए अब और भी बोल्ड डिजाइन, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और सुरक्षित परफॉर्मेंस के साथ भारतीय ग्राहकों के सामने पेश की गई है जो ग्राहकों द्वारा अवश्य पसन्द की जायेगी।