उदयपुर : भारत के घरेलू ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपने वार्षिक शॉपिंग फेस्टिवल द बिग बिलियन डेज की तैयारियों के बीच पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बड़ी रेंज उपलब्ध कराते हुए वाहन खरीद के अनुभव को पूरी तरह बदलने की तैयारी कर ली है। त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में वैरायटी, किफायत, भरोसा एवं 24 घंटे सपोर्ट के साथ फ्लिपकार्ट टू-व्हीलर्स के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट – इलेक्ट्रॉनिक्स सुजीत अगाशे ने कहा, ‘एक दोपहिया वाहन खरीदना कई लोगों के लिए बड़ा फैसला होता है और हम देख रहे हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की सहूलियत एवं पारदर्शिता को देखते हुए बहुत से उपभोक्ता तेजी से इन्हें अपना रहे हैं। पिछले एक साल में फ्लिपकार्ट पर दोपहिया वाहनों की मांग तीन गुना हो गई है, जो ग्राहकों को केंद्र में रखकर की जाने वाली हमारी विभिन्न पहल पर उनके भरोसे को दिखाता है। इस त्योहारी सीजन में प्रोडक्ट डिस्कवरी से लेकर फाइनेंसिंग तक, हम इस अनुभव को बेहतर कर रहे हैं, जिससे हमारे ग्राहकों के लिए सुगम एवं आसान प्रक्रिया सुनिश्चित हो रही है। फ्लिपकार्ट में हम यह प्रदर्शित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि कैसे भरोसेमंद पार्टनर्स एवं मजबूत कस्टमर सर्विस के माध्यम से पूरी तरह डिजिटल सफर के जरिये देशभर में दोपहिया वाहनों की खरीद को ज्यादा आसान एवं सुविधाजनक बनाया जा सकता है।’ कम्युटर्स, परफॉर्मेंस और प्रीमियम बाइक से लेकर टॉप-सेलिंग स्कूटर व इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स तक प्लेटफॉर्म पर दोपहिया वाहनों की व्यापक रेंज मिलेगी। इनमें हीरो, टीवीएस, बजाज, सुजुकी, टीवीएस आईक्यूब, चेतक, एथर, विडा, ओला एवं एम्पियर जैसे अग्रणी ब्रांड शामिल हैं। द बिग बिलियन डेज 2025 में रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल भी लॉन्च की जाएगी। इसके साथ ही जावा यजदी, केटीएम और ट्रियम्फ जैसी प्रीमियम मोटरसाइकिल्स में से भी चुनने का मौका मिलेगा।