भीलवाड़ा/जयपुर – राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में सिंधी कॉलोनी स्थित अमर शहीद हेमू कालानी स्मारक एवं मूर्ति का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि हेमू कालानी देश के सबसे कम उम्र के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे, जिनका साहस और त्याग युवाओं के लिए प्रेरणा है। यह स्मारक उनके बलिदान की याद दिलाते हुए आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति का संदेश देगा।
कार्यक्रम पूज्य सिंधी पंचायत और नगर पालिका शाहपुरा के संयुक्त तत्वावधान में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर स्थानीय विधायक लालाराम बेरवा, शहीद के परिवारजन तथा बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
उसी दिन, देवनानी ने भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में विधायक निधि से निर्मित कंप्यूटर कक्ष और स्मार्ट कक्षा का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में तकनीकी शिक्षा आवश्यक है और ये सुविधाएं विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगी।
कार्यक्रम में उन्होंने पांच ‘डी’ – डेकोरम, डिसिप्लिन, डिटरमिनेशन, डिवोशन और डेवलपमेंट – के माध्यम से जीवन मूल्यों पर बल दिया तथा स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अपनाने का आग्रह किया।
समारोह में शहर विधायक अशोक कोठारी, जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, महापौर राकेश पाठक सहित जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।