GMCH STORIES

अब सर्द रातों में बेसहारों को आसरा आधुनिक रैन बसेरा शुरू ,सांसद की पहल

( Read 3462 Times)

10 Dec 17
Share |
Print This Page
कोटा(डॉ. प्रभात कुमार सिंघल)कड़कड़ाती सर्दी में खुले में रहकर अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को शनिवार को बड़ी राहत मिली। सांसद ओम बिरला की पहल पर कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट एसोसियेशन के सहयोग से घोड़े वाला बाबा चैराहे पर मुख्य मार्ग पर आधुनिक रैन बसेरा प्रारंभ किया गया। रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं को देख इसमें रहने आए लोगों के चेहरे खिल गए। पहले ही दिन रैन बसेरा पूरी तरह भर गया। सासंद ओम बिरला ,विधायक संदीप शर्मा, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रामकुमार मेहता, महापौर महेश विजय,कोटा ग्रेन मर्चेंन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, महामंत्री महेन्द्र जैन सहित एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने रैन बसेरे का फीता काटकर विधिवत् रूप से शुभारंभ किया। रैन बसेरे रात को सर्दी से बचाव के लिए एवं दिन के समय इसमें घोड़ा कच्ची बस्ती एवं आस-पास की कच्ची बस्ती के बच्चो के लिए स्कूल संचालित किया जाता है। सीएडी रोड पर आधुनिक रैन बसेरे का उद्घाटन करते हुए सांसद ओम बिरला ने कहा कि इस कड़कड़ाती सर्दी में जब हम अपने कमरों में गर्म रजाई में दुबके रहते हैं, ठीक उसी समय कोई व्यक्ति सड़क पर खुले में रहते हुए अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहा होता है। यह समाज के हर सक्षम व्यक्ति का नैतिक दायित्व है कि वह इन अभावग्रस्त लोगों की मदद के लिए आगे आए। राजनितिक कार्यकर्ता सवेंदनशील होता है समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर खुशी लाना ही उसका प्रयास होता है। भामाशाह मण्डी एसोसिऐशन के सहयोग से शुरू किए गए छोटे से प्रयास से इनको जो खुशी मिली है,वही सच्ची खुशी है। उन्होंने शहर की प्रमुख संस्थानों से भी आग्रह किया कि वे भी आगे आएं और समाज के कमजोर व निर्धन तबके की राहत हेतु कार्य करें। सासंद बिरला ने कहा कि हमारा प्रयास समाज के कमजोर,निर्धन वर्ग के लोगो को मूलभूत जरूरतें पूर्ण कर उन्हे समाज मे सम्मान के साथ जीवन यापन करने लायक बनाना है। बिरला ने कहा कि जल्द ही हम शहर की कच्ची बस्तियों में चल स्कूलों का ंसचालन करेगें जिसमें कच्ची बस्तीयों में ही शिक्षा से वंचित बच्चो को शिक्षा से जोडेगें। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि सरकारें भी निर्धन व जरूरतमंद लोगो के कल्याण के लिए प्रयास करती है लेकिन योजनाओं से वंचित लोगो को समाज के लोगो के सहयोग से ही लाभांवित किया जा सकता है। ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन के द्वारा लगातार सेवा कार्य किये जाते रहे है जो अब सर्द रातो मंें लोगो को राहत के लिये रैन बसेरे की स्थापना कर एक उदारण पेश किया है। राजनिती के मूल में सेवा का भाव होता है। सांसद ओम बिरला राजनितिक क्षेत्र में काम करने के साथ सामाजिक सरोकार से जुडे कार्य भी करते रहते है। भूखे को रोटी, वस्त्रहीन को वस्त्र, जरूरतमंद को उपचार दिलवाने के साथ ही हर जरूरतमंद की आवश्यकता पूर्ण हो इस तरह का प्रयास रहना चाहिये।विधायक ने कहा कि समाज मंे सभी तबके के लोग रहते है पिछडे एवं निर्धन तबके के लोगो की मदद के लिये सक्षम तबके को सेवा का भाव रखकर सेवा कार्यो में जुटना होगा तभी हम समाज में बेहतर परिवर्तन कर पायेगे। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष रामकुमार मेहता ने संबोधित करते हुऐ कहा कि राजनितिक क्षेत्र में कार्य करते हुऐ सामाजिक सेवा हेतु प्रयास करने से वंचितो को लाभ मिलता है। नगर विकास न्यास के माध्यम से भी समाज के पिछडे एवं जरूरतमंद लोगो की सुविधा के लिऐ हरसंभव प्रयास किए जाऐगें। महापौर महेश विजय ने सबंोधित करते हुऐ कहा कि सर्दी शुरू होने के साथ ही फुटपाथ पर सोने वाले लोगेा के लिऐ रैन बसेरा काफी जरूरत होती है, नगर निगम के साथ सामाजिक संस्थाओं के द्वारा शुरू किए गए रैन बसेरों से खुले में सोने वालो को राहत मिलेगी।
कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेंन्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने संबोधित करते हुये कहा कि एसोसियेशन द्वारा पिछले 70 वर्षो से लगातार समाज के जरूरतमंद लोगो की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रैन बसेरे के माध्यम से लोगो को सर्द रातो ठंड से बचाने का प्रयास है।
एसोसियेशन के द्वारा शहर के सरकारी अस्पातालों में सांसद बिरला के द्वारा संचालित कंबल निधी में भी एसोसिऐशन के द्वारा रजाईयाॅ व कम्बल उपलब्ध करवाऐ जाऐगें। ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन अकाल, बाढ राहत सहित सेवा के हर कार्यो में समय-समय पर अपना योगदान देते है ओर सेवा के इस कार्य को आगे बढ़ाते रहेगें। कार्यक्रम के अंत में एसोसिऐशन के कार्यकारिणी सदस्य जगदीश चित्तोड़ा नेे अतिथीयों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सुशील गंभीर ने किया। कार्यक्रम में पार्षद प्रकाश सैनी, भाजपा दादाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र ऋषि, केशवपुरा मण्डल अध्यक्ष उमेश मेवाड़ा, विज्ञाननगर मण्डल अध्यक्ष विवेक मित्तल, छावनी मण्डल अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल, पूर्व पार्षद जगदीश सिंह जादौन, हीरालाल आर्य, भाजपा नेता महीप सिंह सौलंकी, भाजपा एस0टी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मीणा, राम मीणा, रितेश चित्तौड़ा, महेन्द्र सुखेजा चावल वाले, गौरव अग्रवाल, सुरेश जैन, भाजपा युवा मोर्चा के पवन हाड़ा,कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स एसोसियेशन पदाधिकारी एवं बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्कूली बच्चो को मिली जर्सिया व स्टेशनरी किट भामाशाह मंडी एसोसियेशन के सहयोग से संचालित आधुनिक रैन बसेरे में रात को सर्दी से बचाव के लिए एवं दिन के समय इसमें घोड़ा कच्ची बस्ती एवं आस-पास की कच्ची बस्ती के बच्चो के लिए स्कूल संचालित किया जाता है। ऐसे मे रेन बसेरे के उद्धाटन के समय एसोसियेशन कि ओर से स्कूल में पढने आने वाले बच्चो को जर्सिया एवं स्टेशनरी किट सांसद बिरला एवं विधायक शर्मा के द्वारा दिए गऐ। साफ चादर, नई रजाइयां देख खिले चेहरे रैन बसेरे में रात बिताने आए लोग यहां उपलब्ध करवाई गईं सुविधाओं को देख खुश हो गए। चारों तरफ से बंद रैनबसेरे में अच्छे गद्दे, साफ चादर और नई रजाइयां देख उनके चेहरे खिल गए। अपनी खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की सर्दी में खुले में रहना जान को जोखिम में डालने के समान है। लेकिन सक्षम नहीं होने के कारण वे अपना बचाव भी नहीं कर सकते थे। सांसद बिरला के इस प्रयास ने उनकी जान को बचाने का काम किया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like