GMCH STORIES

सैकडों स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया बाल पुस्तक मेले का लाभ

( Read 10275 Times)

18 Nov 17
Share |
Print This Page
सैकडों स्कूलों के विद्यार्थियों ने लिया  बाल पुस्तक मेले का लाभ उदयपुर, यहां सिटी पैलेस में महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से 14 से 19 नवंबर तक छह दिवसीय पुस्तक मेले के पांचवें दिन शनिवार को गुजरात, उदयपुर तथा संभाग से आए विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने कई तरह की पुस्तकों की खरीददारी की। सिटी पैलेस भ्रमण पर गुजरात से आये बच्चों ने इस मेले का भरपूर आनन्द लिया और अपने तथा अपने अभिभावकों के लिए भी पुस्तकों की जमकर खरीददारी की।
महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भूपेन्द्र सिंह आऊवा ने बताया कि मेले में पांच दिन तक अमर चिप्रा कथा के स्टॉल से वाल्मिकी रामायण, अल्टिमेट कलेक्शन एवं ब्रेव राजपुत, पुस्तक सदन की स्टॉल से द किंगडम ऑफ फेंटेशी एवं स्टोरी बुक्स, ड्रीम वर्ल्ड इंडिया की स्टॉल से एज्युकेशन सीडी/डीवीडी के साथ ही विभिन्न रागों एवं शास्प्राीय संगीत की सीडी, राजस्थानी ग्रंथाकार के स्टॉल से राजपूत नारियां, विद्यालयों में उत्सव एवं जयन्तियां, सेवा मंदिर की स्टॉल से द बोट, बिल्ली के बच्चे, चिराग पब्लिकेशन की स्टॉल से बंगाली एवं अंग्रेजी भाषा की विभिन्न पुस्तकों के साथ ट्यूरिस्ट रोड एटलस की पुस्तकें, राजस्था साहित्य अकादमी के स्टॉल से उनके विभिन्न प्रकाशन, स्कॉलोस्टिक इण्डिया की स्टॉल से एक्टिविट्जि एवं 3डी पुस्तकें, दिल्ली प्रेस की स्टॉल से हिन्दी व अंग्रेजी भाषा की बच्चों की प्रय चंपक एवं हाईलाईट्स चेम्प्स, ब्लूमबेरी की स्टॉल से हिन्दी एवं अंग्रेजी की विभिन्न स्टोरी बुक्स, नेशनल बुक ट्रस्ट की स्टॉल से पंचतंप्रा की विभिन्न कहानियों की पुस्तकों की विशेष बिक्री हुई।
आऊवा ने बताया कि अंतिम दिन पुस्तक प्रेमी रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निःशुल्क प्रवेश कर इस मेले में विभिन्न पुस्तकों का लाभ प्राप्त कर सकते है। प्रदर्शनी में आने वालों के लिए दुपहिया वाहनों की प्रवेश व्यवस्था जगदीश मंदिर रोड, बडी पोल तथा चारपहिया वाहनों की पार्किंगगुलाबबाग रोड, शीतला माता द्वार की तरफ से होगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , English News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like