GMCH STORIES

8 स्थानों पर रेलपटरी पर मिट्टी आनेके कारण रेल यातायात बाधित हो गया

( Read 10916 Times)

27 Jul 15
Share |
Print This Page

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के समदड़ी – भीलड़ी रेल खण्ड पर गत रात हुई अधिक बारिश के कारण,8 स्थानों पर रेलपटरी पर मिट्टी आने, पानी भर जाने तथा मिट्टी तथा गिट्टी बह जाने के कारण रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे प्रशासन को इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे के इंजीनियरों तथा कर्मचारियों के दल मौके के लिए रवाना हो गये । मशीनों तथा रेलकर्मियों की सहायता से रेल मार्ग शीघ्रता से दुरस्त करने का कार्य युद्द स्तर पर शुरु कर दिया गया । इस कारण 10 यात्री रेलगाड़ियों सहित कई मालगाड़ियों का संचालन प्रभावित हो गया । गाडी संख्या 22483 जोधपुर‌ - गांधीधाम एक्सप्रेस को रानीवाड़ा तथा गाड़ी संख्या 54831 जोधपुर- भीलडी पैसेन्जर को मालवाड़ा स्टेशन पर रोकना पडा। रेलवे प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, तथा एन. जी. ओ./ समाजसेवी संस्थाओं की सहायता से यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था तथा सड़क परिवहन द्वारा सुरक्षित व गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई । मालवाड़ा रेलवे स्टेशन के यात्रियों को कोटडा महादेव मन्दिर में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया जहां रहने व खाने की सुविधा थी । इन यात्रियों को स्थानीय एन. जी. ओ. द्वारा उपलब्ध कराई गई बस व टैक्सी द्वारा रानीवाड़ा ले जाया गया तथा बाद में पालनपुर पहुंचाया गया । दोपहर तक सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया । अभी तक 7 स्थानों पर रेल मार्ग दुरस्त कर दिया गया है तथा शेष स्थानों पर रेल मार्ग के रात तक ठीक हो जाने की उम्मीद है ।
इस कारण सोमवार 27 जुलाई को गाड़ी संख्या 54831 जोधपुर - भीलड़ी पैसेन्जर, गाड़ी संख्या 54822 भीलड़ी‌-जोधपुर पैंसेंजर, गाड़ी संख्या 04885 बाड़मेर – मुनाबाव स्पेशल , गाड़ीसंख्या 04886 मुनाबाव – बाड़मेर स्पेशल , तथा मंगलवार 28 जुलाई को गाड़ी संख्या 54832 भीलड़ी- जोधपुर पैसेन्जर रेलगाड़ी का संचालन रद्द किया गया । गाड़ी संख्या 54815 जोधपुर – बाडमेर पैसेंजर को जोधपुर से 4 घन्टे देरी सांय 5.15 बजे रवाना किया गया । गाड़ी संख्या 54821 जोधपुर – भीलड़ी पैसेंजर का संचालन जालौर तक ही किया गया । गाड़ी संख्या 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया । बारिश के जारी रहने व आशंका तहत रात्री गाड़ियों के संचालन को सीमित रखा जा रहा है ।
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Rail info News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like