GMCH STORIES

कलक्टर ने ली दो बेटियां गोद,बोली वे बनेगी कलक्टर

( Read 5929 Times)

03 May 16
Share |
Print This Page
कलक्टर ने ली दो बेटियां गोद,बोली वे बनेगी कलक्टर बाडमेर जिला कलक्टर सुधीर षर्मा ने सोमवार को राज्य सरकार की अपनी बेटी योजना के तहत पहल करते हुए दो बेटियों को गोद लिया। इनको उच्च षिक्षा दिलाने के लिए समुचित व्यवस्था जिला प्रषासन की ओर से की जाएगी।
जिला मुख्यालय पर सोमवार को जिला कलक्टर सुधीर षर्मा ने सेडवा निवासी नाजू कुमार पुत्री गोरधनराम एवं षनिदेव मंदिर के पास, गेहूं रोड बाडमेर निवासी निर्मला पुत्री चनणाराम को गोद लिया। नाजू कुमारी रामाउमावि सेडवा में अध्ययनरत है। उसने आठवीं कक्षा की परीक्षा दी है, जिसका परीक्षा परिणाम आना बाकी है। वहीं निर्मला रामावि रेल्वे कुआं-३ बाडमेर में कक्षा ९ में अध्ययरत है। इसका परीक्षा परिणाम ६७.६७ फीसदी रहा है। गोद ली गई बालिकाओं के परिजन मजदूरी करके परिवार का गुजारा चलाते है। इन बालिकाओं को गोद लेने के साथ जिला कलक्टर सुधीर षर्मा एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने इनको ११-११ हजार रूपए का चैक, ड्रेस, स्टेषनरी सौंपी। जिला कलक्टर षर्मा ने बालिकाओं एवं उनके परिजनों से कहा कि वे उनके मोबाइल नंबर ले, अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आए तो निसंकोच उनसे सीधे बात करें। उन्होंने कहा कि वे मेहनत करके अध्ययन करने के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, इसके लिए जिला प्रषासन की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि विक्रमसिंह, भामाषाह नरेन्द्र सिंघल उपस्थित थे।
क्या है अपनी बेटी योजनाः*राज्य सरकार ने प्रदेष में अपनी बेटी नाम से कुछ समय पूर्व योजना लागू की थी। इसके तहत जिला कलक्टरों को दो बेटियों को गोद लेने के निर्देष दिए गए थे। गोद ली गई बालिकाओं के उच्च अध्ययन तक समुचित व्यवस्था जिला सुधीर षर्मा ने अपनी बेटी योजना के तहत गोद ली गई बेटियों से पूछा कि वे बडे होकर क्या बनेगी। उनका लक्ष्य क्या है। इस पर उन्होंने जबाव दिया कि वे बडी होकर कलक्टर बनेगी और इसके लिए पूरी मेहनत करेगी।
जिला कलक्टर सुधीर षर्मा ने गोद ली गई बेटियों से उनकी षिक्षा, परिवार की स्थिति के साथ उनके प्रस्तावित लक्ष्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सेडवा निवासी नाजू कुमारी से पूछा कि वह क्या बनना चाहेगी, इस पर उसने तत्काल जबाव दिया कि कलक्टर बनना चाहेगी। जिला कलक्टर षर्मा ने उसका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि गुड। दूसरी बालिका निर्मला ने भी बताया कि वह आईएएस बनना चाहती है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि अच्छी मेहनत करें, उनको उच्च षिक्षा के लिए समुचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। जिला कलक्टर षर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की अपनी बेटी योजना के तहत इनको गोद लिया गया है। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्होंने बताया कि यह बालिकाएं जो भी लक्ष्य प्राप्त करना चाहती है उसके लिए पूर्ण सहयोग किया जाएगा। इनको प्रति माह सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Rajasthan News , Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like