GMCH STORIES

५८ काष्तकारों को १२ करोड ३१ लाख का कृषि अनुदान

( Read 3824 Times)

30 Jun 16
Share |
Print This Page
राजसमन्द । जिले में खरीफ फसल २०१५ में ७५ प्रतिशत से १०० प्रतिशत तक खराबे वाले २२८ गावों के ५८ हजार १९७ सीमान्त, लघु एवं अन्य काष्तकारों को २८ जून तक १२ करोड ३१ लाख की राशि का कृषि आदान अनुदान का भुगतान कर दिया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि रेलमगरा तहसील के ९ गावों के ५ हजार २७८ काष्तकारों को १ करोड ४१ लाख ८० हजार रुपये, आमेट के १०२ गांवों के २० हजार २९८ काष्तकारों को ४ करोड ५२ लाख ५७ हजार, राजसमन्द तहसील के ४३ गांवों के ११ हजार ८७१ काष्तकारों को २ करोड ९६ लाख ८४ हजार तथा नाथद्वारा तहसील के ७४ गोंवों २० हजार ७५० कृशकों को ३ करोड ३९ लाख ८१ हजार रुपये का कृषि आदान अनुदान भुगतान किया है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajsamand News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like