GMCH STORIES

राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना शिविर के आयोजन को लेकर बैठक आज

( Read 1644 Times)

14 Feb 16
Share |
Print This Page
जैसलमेर राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना शिविर का आयोजन दादावाडी ब्रहमसर जैसलमेर में १३ से १८ मार्च के मध्य ०५ दिवसीय आवासीय शिविर किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यो एवं राजस्थान के प्रत्येक जिले से ५०० शिविरार्थी भाग लेगे। राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना समिति के सहसंयोजक उम्मेद सिंह तंवर ने बताया कि प्रख्यात गांधीवादी, चिन्तक, विचारक, राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक, युवाओ के मार्गदर्शक एवं प्रेरणाश्रोत डॉ एस एन सुब्बाराव ’’भाईजी’’ के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में भारत देश की संस्कृति, सभ्यता, परम्परा एवं रीति नीति के साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम, मानवता, अनुशासन एंव युवाओ में सकारात्मक व रचनात्मक उर्जा के संचार का प्रशिक्षण शिविर में दिया जायेगा। हमारी दिनचर्या, स्वास्थ्य, खानपान, आचार विचार, आहार विहार एवं जीवनशैली के साथ देश एंव समाज के प्रति युवाओ की जिम्मेदारी का कर्तव्य पालन के साथ व्यक्तित्व निर्माण का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना शिविर के सफल आयोजन का लेकर आवश्यक बैठक १४ फरवरी रविवार को प्रात ः १०.३० बजे स्थानीय खादी परिषद जैन भवन के सामने आयोजित की जायेगी। जिसमें जैसलमेर जिले के गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, समाजसेवी, गांधीवादी विचारक, चिन्तक, खादी संस्थान, स्वंयसेवी संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, एसयूपीडल्यू, एसपीसीवाई, युथ हास्टल, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, विभिन्न संघो, संगठनो को आमंत्रित किया गया है। जैसलमेर में डॉ एस एन सुब्बाराव का पहली बार आयोजित किये जा रहे इस शिविर में देश प्रदेश के साथ ही जैसलमेर के युवाओ को सुनहरा अवसर व्यक्तित्व निर्माण का मिल रहा है शिविर के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की जा रही है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like