GMCH STORIES

वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

( Read 9259 Times)

16 Feb 18
Share |
Print This Page
वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न बाडमेर ,राजकीय महाविद्यालय बाडमेर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह १५ फरवरी २०१८ को माननीय गजेन्द्रसिंह शेखावत कृषि राज्यमंत्री भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शेखावत ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर आगे बढे, कडी मेहनत करें, मंजिल अवश्य मिलेगी। उन्होनें अपने विद्यार्थी जीवन के जीवन संघर्षो को बया किया। छात्रसंघ अध्यक्ष व उनकी टीम को मुश्किलों का सामना करते हुए आगे बढने का आहवान किया।
प्राचार्य एवं संरक्षक पांचाराम चधरी ने महाविद्यालय का वर्ष २०१७-१८ का वार्षिक प्रदतिवेदन प्रस्तुत किया व महाविद्यालय की उपलब्धियों को सामने रखा। उन्होनें व्याख्याताओं व मंत्रालयिक कर्मचारियों की कमी से अवगत कराया। छात्रसंघ अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह गोरडया ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय की समस्याओं को मंत्री महोदय के सामने रखा। उन्होनें विशेष रूप से छात्रावास शुरू करवाने की बात कही। उन्होनें विद्यार्थियों को भरोसा दिलाया कि अध्यक्ष के रूप में मैं हर मुसीबत में आफ साथ खडा रहूंगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्त विजेन्द्र गोदारा ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पढाई पर अधिक ध्यान दें, अच्छे अंकों से उतीर्ण होकर महाविद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीसिंह सोढा पूर्व विधायक शिव, आदूराम मेघवाल, गजेन्द्रसिंह खारा, विक्रमसिंह जाणी, धनसिंह मौसेरी मौजूद रहे। समारोह में शैक्षणिक सह शैक्षणिक गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रहितभागियों को पुरूस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एनसीसी कैडेट द्वारा समूह नृत्य एवं समूह गान के रूप में सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई।
कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर व बीएल धनदे ने किया। इस दौरान हिन्दूसिंह तामलोर, छगन मेगवाल, तनूजा चारण, छात्रसंघ अध्यक्ष मोहनसिंह गोरडया, मेवाराम भील शिव प्रताप सिंह चौहटन, गोविन्द भील, गणेशराज मेघवाल, शैतानसिंह नवातला, नरेन्द्रसिंह खारा, किशोरसिंह, अमन गोयल, अनवरसिंह खबडाला, लोकेन्द्रसिंह गोरडया, कालूसिंह बलाई महिपालसिंह गोरडया, जसराज बोलरा मौजूद रहे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Barmer News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like