GMCH STORIES

योग शिक्षक सम्मान समारोह में 50 नियमित योग शिक्षकों को मिला सम्मान

( Read 7144 Times)

16 Oct 18
Share |
Print This Page
योग शिक्षक सम्मान समारोह में 50 नियमित योग शिक्षकों को मिला सम्मान उदयपुर| पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प, भारत स्वाभिमान न्यास , पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में योग शिक्षक सम्मान समारोह हरिद्वार से पधारें राज्य योग निरीक्षक भागीरथ पुरुषार्थी की पावन उपस्थिति में आयोजन किया गया । उदयपुर जिले के विभिन्न ग्रामों, वार्डों एवं सेक्टरों में जिला योग प्रचारक अनीता पालीवाल द्वारा स्थापित नि:शुल्क योग कक्षा चलाने वाले योग शिक्षकों को भागीरथ पुरूषार्थी मुख्य जिला संयोजक महेश जेठा जी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी मुकेश पाठक जी, सुरेंद्र पालीवाल उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, क्षेत्रिय पार्षद सत्यनारायण जी, वैध शोभालाल जी, गो सेवा समिति कैलाश राजपुरोहित जी आदि के कर कमलों से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुकृपा फाउंडेशन सुरेश पालीवाल जी के सौजन्य से सभी योग शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
समारोह के दौरान भागीरथ पुरुषार्थ ने कहा कि योग जीवन जीने की कला है योग से व्यक्ति के जीवन में समृद्धि आती है योग और स्प्रिचुलिटी पूरी दुनिया को भारत की देन है पतंजलि योगपीठ द्वारा समाज व राष्ट्र हित में चलाए जा रहे हैं सेवा प्रकल्पों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा हेल्थ एजुकेशन मानवता एवं भारत माता की सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है साथ ही उन्होंने कहा की किसान को उसकी फसल का उचित दाम मिले सके गाय माता कटने से बचें सके उसका संरक्षण हो जो युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है उनके हाथों को काम मिले इसके लिए पतंजलि योगपीठ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के माध्यम से प्रत्येक ग्राम वार्ड सेक्टर में नि:शुल्क योग कक्षाएं स्थापित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य लाभ प्राप्त हो सके। पुरुषार्थी ने कहा योग कक्षा लगाना लोगों को योग सिखा कर आरोग्य लाभ प्रदान करना इस धरती पर सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश पालीवाल, अशोक कनेरिया जिला युवा प्रभारी मोहन शक्तावत, डॉ प्रीति, राजकुमारी पालीवाल, सुरेश पालीवाल, गिरिराज पालीवाल, प्रमोद पंवार, मदन सिंघवी, अश्वनी जी, प्रीतम सिंह, कमलेश मेनिया, विनोद रेगर, देवाराम राजपुरोहित, रजत जी, लक्ष्मी प्रजापत, मरूधरजी एवं समस्ते पतंजलि योग परिवार एवं प्रकल्पा के योग शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like