GMCH STORIES

५६वां अखिल भारतीय महाराणा कुम्भा संगीत समारोह १६ मार्च षुक्रवार से

( Read 11618 Times)

15 Mar 18
Share |
Print This Page
उदयपुर। महाराणा कुम्भा संगीत परिशद द्वारा टाउनहॉल सिथत सुखाडया रंगमंच पर आयोजित किये जाने वाले तीन दिवसीय ५६वें अखिल भारतीय महाराणा कुम्भा संगीत समारोह की षुरूआत १६ मार्च षुक्रवार से होगी। १६ व १७ मार्च को सुखाडया रंगमंच टाउन हॉल में तथा १८ मार्च को शिल्पग्राम के विशाल मुक्तकाशी रंगमंच पर षास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं के जाने मानें कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। कल से उदयपुर में लगतार ५६ वें वर्श तीनों दिन षास्त्रीय संगीत की विभिन्न विधाओं की महफिलें जमेगी।
कुम्भा परिषद के मानद सचिव डॉ यशवन्त कोठारी ने बताया कि समारोह के प्रथम दिन १६ मार्च को प्रसिद्ध कलाकार बांसुरी वादक मुम्बई के पंडत पारसनाथ बांसुरी पर अपनी विलक्षण प्रतिभा की प्रस्तुती देगे उसी दिन दूसरी प्रस्तुति के रूप में प्रसिद्ध संगीतज्ञ रघुनन्दन पन्शीकर शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेगे। इस वर्ष संगीत का प्रतिष्ठित मुरली नारायण माथुर पुरस्कार शास्त्रीय गायन के सुप्रसिद्ध कलाकार पंडत रघुनन्दन पंशीकर को प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन १७ मार्च को देश के ख्यातनाम कलाकार कोलकाता की सोनिया रॉय शास्त्रीय गायन प्रस्तुत करेगी और उसी दिन दूसरी प्रस्तुति में कोलकत्ता के पंडत पूर्बियान चटर्जी सितार पर संगीत के नये-नये सुर बिखेरेगें। समारोह के अंतिम दिन १८ मार्च को शिल्पग्राम के मुक्तकाशी रंगमंच पर मुम्बई की प्रसिद्व कलाकारा पण्डिता अनुराधा पाल एवं उनका दल स्त्री शक्ति पर आधारित देश के प्रथम एवं अनुठे महिला शास्त्रीय संगीत बेण्ड द्वारा अपनी अभिनव कला की प्रस्तुती देगी। उसके पश्चात बहुचर्चित प्रख्यात नृत्यागंना रिचा जैन एण्ड पार्टी द्वारा अपनी विशेष शैली मे कथक नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा।
परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. प्रेम भण्डारी एवं कोषाध्यक्ष महेश गिरी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर के इस समारोह में कला एवं संस्कृति विभाग केन्द्र सरकार, राजस्थान सरकार, वेदान्ता-हिन्दुस्तान जिकं, स्टेट बैक ऑफ इण्डिया, आर.एस.एम.एम., सिंघल फाउण्डेशन, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उत्तर क्षैत्र सांस्कृतिक केन्द्र, नगर निगम उदयपुर, आदि सहित नगर के कई प्रतिष्ठानों के सहयोग एवं अनुदान से समारोह आयोजित हो रहा है।
परिषद के अध्यक्ष एस.एस.राणावत, उपाध्यक्ष डॉ. के.एन.नाग. सुशील दशोरा एवं दिनेश माथुर ने बताया कि गत वर्ष ही प्रारम्भ किया गया डॉ. यशवन्त कोठारी कुम्भा सम्मान प्रसिद्व तबला वादक पण्डिता अनुराधा पाल को दिया जायेगा। गत वर्ष यह पुरस्कार पण्डित विश्वमोहन भट्ट को प्रदान किया गया था।
डॉ. कोठारी के अनुसार समारोह के तीनों दिन उपस्थित रहने वाले सभी दर्शको को यादगार स्वरुप शिल्पग्राम में हिन्दुस्तान जिंक के सौजन्य से एक सुन्दर उपहार प्रदान किया जायेगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like