जयपुर, आज दिनांक 03.07.2025 (गुरूवार) को शासन सचिवालय में आयोजित राजस्थान सचिवालय कर्मचारी संघ के चुनावों में श्री कजोड़ मल मीणा 84 मतों से विजयी हुए।
चुनाव अधिकारी भारत सिंह भाटी ने बताया कि चुनाव में कुल 921 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें से कजोड़ मल मीना को 471, विवेक चैधरी को 387, हर्षित शर्मा को 54 एवं अंजना शर्मा को 05 प्राप्त हुए तथा 4 मत निरस्त किये गये।
संघ के चुनावों में विजय के उपरान्त श्री कजोड़ ने समस्त मतदाताओं एवं पूर्व अध्यक्षगणों का आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारी हित में सदैव प्रयासरत रहने हेतु अपनी वचनबद्धता प्रकट की।