GMCH STORIES

४०० लोगों को बांटी जायेगी माहे रमजान सामग्री

( Read 16390 Times)

23 May 20
Share |
Print This Page
४०० लोगों को बांटी जायेगी माहे रमजान सामग्री

उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी द्वारा रमजान माह की समाप्ति पर हर धर्म के ३०० निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी जाएगी।

सोसायटी सदर डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि इस पाक , अकीकद बरकतो, इबादत, रहम करने वाले इस रमजान माह में सेासायटी की ओर से प्रतिवर्ष उन जरुरत मंदो को जकात दी जाती है जिनके बारें में कुरान पाक और हदीस म बताया गया है।

अगवानी ने बताया कि ३०० जरुरतमंदो को कल से घर घर जाकर बांटा जायगा, उन सभी को फोन करके सूचित दिया गया है। खाद्य सामग्री में आटा, चावल, शक्कर, ऑइल, दाल, नमक, सूजी, चाय, मिर्ची, धनिया, हल्दी, गरम मसाला, संविया सूखा मेवा और फेस मास्क सामान दिया जायगा।

डॉ. अगवानी ने बताया कि फॉर्म भरवाकर जरुरत मंदो को ही दिया जाता है। डॉ. अगवानी ने बताया कि कोरोना महामारी में सोसायटी द्वारा २ बार खाद्य सामग्री और रोजाना खाना, चाय. छाछ, पानी, मास्क और सेनिटीजर वितरीत कर चुकी है।

डॉ अगवानी ने बताया कि जिन जरुरतमंदो को खाद्य सामग्री बांटी जा रही है उनको आत्मनिर्भर बनानें के लिये लघु उद्योग भी लगाया जायेगा ताकिवे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके। उन्हने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि विद्यार्थी आगे अपनी शिक्षा करना जारी रखना चाहते है वे सोसायटी से सम्फ कर सकते है ताकि उनकी मदद की जर सके।

सोसायटी के कोरोना योद्धा अब्दुल लतीफ मंसूरी, मुस्तफा रजा, सलीम हुसैन, हाजी सलीम अगवानी, मोहम्मद शाहिद, उज्मा शरीफ, शमीम बानो, छोटू खान अल्ताफ हुसैन, जहूर खान शहनाज बानो, शाहिद खान, मस्कुर भाई, अनवर, साबिर इस नेक काम में लगे हुए है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like