उदयपुर,देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें जिलेभर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़ ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार सरकारी के साथ निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कोरोना वैश्विक महामारी विषयक प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों ने घर बैठे अपनी कला का प्रदर्शन किया। छात्रों के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले के कई पीईईओ को अपने क्षेत्र से श्रेष्ठ 10 प्रविष्टियां ब्लॉक को प्रेषित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ीं। इस पेंटिंग्स प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कोरोना महामारी के प्रति सजगता व जागरूकता, कोरोना कर्मवीरों की भूमिका आदि से संबंधित अनेक चित्र उकेर कर कला का उत्कृष्ट नमूना प्रस्तुत किया।
गौरतलब है कि जिले में 544 पीईईओ है और प्रत्येक पीईईओ से श्रेष्ठ 10 पेंटिंग को ब्लॉक स्तर पर भेजा गया है। प्रत्येक ब्लॉक 10-10 श्रेष्ठ पेंटिंग्स को जिले पर भिजवाया जा रहा है। शुक्रवार को जिले से 10 श्रेष्ठ पेंटिंग्स को निदेशालय बीकानेर प्रेषित किया जाएगा।