GMCH STORIES

शहरवासियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने की व्यवस्थाएं

( Read 11374 Times)

10 May 20
Share |
Print This Page
शहरवासियों की सुविधा के लिए प्रशासन ने की व्यवस्थाएं

उदयपुर, कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु उदयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में लगाये गये कर्फ्यू को दृष्टिगत करते हुए उपभोक्ताओं को आवश्यक घरेलू सामग्री की आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि शहर में दूध, सब्जियां एवं किराणें का सामान आदि वितरण करने हेतु क्षेत्रवार दूध, सब्जी और किराणा व्यवसायियों को अधिकृत किया गया है।
कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र के लिए विक्रेता अधिकृत
उन्होंने बताया कि शहर के मल्लातलाई, हरिदास जी की मगरी, अशोक नगर, गायरियावास एवं हिरणमगरी क्षेत्र में किराणें का सामान विक्रय हेतु उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार को नियुक्त गया है। साथ ही धानमण्डी थाना क्षेत्र हेतु मैसर्स महेश किराणा स्टोर को 5 केन्द्र आवंटित कर राशन सामग्री वितरण करने हेतु अधिकृत किया गया है। शेष कर्फ्यू क्षेत्र यथा सूरजपोल, घण्टाघर थाना क्षेत्र एवं देवाली, नीमच माता क्षेत्रों में उपकार रूट्स को अधिकृत किया गया है।
होम डिलीवरी के लिए विक्रेता अधिकृत:
उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर के नगर निगम क्षेत्र में रिलायंस स्टोर को होम डिलीवरी हेतु अधिकृत किया गया है। इनके द्वारा कर्फ्यू क्षेत्र में 300 रुपये एवं शेष क्षेत्र में 500 रुपये की न्यूनतम की सामग्री क्रय पर होम डिलीवरी निःशुल्क दी जावेगी।
निम्न दूरभाष नम्बर मिलेगी होम डिलीवरी
ककवानी ने बताया कि पारस, सेक्टर, 11,12,13,14, गोवर्धन विलास, तितरड़ी, सविना, तथा सुरजपोल, धानमण्डी एवं घण्टाघर थाना क्षेत्र में मोबाईल नंबर 9001575522 तथा 8821842922 पर, दैत्य मगरी, पंचवटी, चेटक, हाथीपोल अम्बामाता, मल्लातलाई, हरिदास जी की मगरी, सज्जनगढ़ क्षेत्र के लिए मोबाईल नंबर 7014860673, यूनिवर्सिटी रोड, आयड, अशोकनगर, सुभाषनगर सेवाश्रम, बोहरा गणेश, प्रतापनगर भूपालपुरा तक के लिए मोबाईल नंबर 9024467731 तथा 7689848087, फतहपुरा, साईफन, बेदला, बडगांव, शोभागपुरा, भुवाणा तक के लिए मोबाईल नंबर 6376913349 तथा 8824903891, हिरणमगरी सेक्टर 3,4,5,6,7,8,9, मनवाखेडा, तक के लिए मोबाईल नंबर 9829544549 पर संपर्क कर ऑर्डर दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त नम्बरों पर व्हॉट्सअप के जरिये भी सामग्री बुक की जा सकती है तथा बुकिंग के अधिकतम 12 घण्टे के अंतराल में सामग्री डिलीवरी की जायेगी।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like