गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के टीबी एवं चेस्ट विभाग के चिकित्सकों ने जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन ’राजपल्मोकॉन २०१९‘ में अध्यक्षता की। टीबी एवं चेस्ट विभागाध्यक्ष डॉ एसके लुहाडया ’अस्थमा‘ पर आयोजित चर्चा के पैनल सदस्य थे। डॉ गौरव छाबडा ’धूम्रपान एवं फेफडों में कैंसर‘ विशयक चर्चा के अध्यक्ष थे। डॉ ऋशि शर्मा ने ’दक्षिणी राजस्थान के ३५० रोगियों के फेफडों में कैंसर‘ विशयक पेपर प्रस्तुत किया एवं ’क्रिटिकल केयर पर आयोजित सेशन‘ के अध्यक्ष थे। साथ ही डॉ अतुल लुहाडया ने ’अनिदनीय प्लूयरल एफ्यूजन में थोरेकोस्कोपी की भूमिका‘ विषयक पेपर प्रस्तुत किया तथा सीओपीडी पर आयोजित चर्चा के पैनल सदस्य थे। सम्मेलन के प्रथम दिन आयोजित क्विज प्रतियोगिता में डॉ अतुल लुहाडया ने प्रथम स्थान भी प्राप्त किया। इस सम्मेलन में राज्य के ४०० से अधिक टीबी एवं चेस्ट चिकित्सक सम्मलित हुए थे।