GMCH STORIES

कोटा की जनता ने भी थपथपाई हैदराबाद पुलिस की पीठ

( Read 39441 Times)

08 Dec 19
Share |
Print This Page
कोटा की जनता ने भी थपथपाई हैदराबाद पुलिस की पीठ

कोटा. हैदराबाद में वहशी दरिंदगी के आरोपियों के भागने पर पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर को लेकर शहरवासियों ने पुलिस के प्रति सहानुभूति जताते हुए पुलिस की पीठ थपथपाई हैं लोगों ने इस कार्रवाई की चैथरफा सराहना की। घर से लेकर बाजार व दफ्तर तक दिनभर इसी की चर्चा रही।
राजकीय कला कन्या महविद्यालय की छात्रासंघ अध्यक्ष प्रेरणा जायसवाल एवं उपाध्यक्ष आकांक्षा सेन के नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्राओं ने पुलिस के इस कदम को उचित बताया। छात्राओं ने सरकार से मांग की कि जल्दी से जल्दी ऐसा कड़ा कानून बने जो ऐसे दरिंदों को मौत के घाट उतारा जाए।
उधर, अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब की ओर से अग्रसेन चैराहे पर एकत्र होकर हैदराबाद पुलिस के एनकाउंटर को उचित कदम बताया। अध्यक्ष संजय  ने बताया कि अग्रबन्धु अग्रसेन चैराहे पर दिवंगत पीड़िता को पुष्पांजलि दी गई। इस अवसर पर नयापुरा सीआई संजय राॅयल व टीआई सत्यनारायण का सम्मान किया गया। संस्था संरक्षक जगदीश अग्रवाल ने कहा  कि इस तरह के अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि उनमें खौफ पैदा हो ओर दूसरा कोई ऐसा अपराध नहीं करे।
हैदराबाद पुलिस ने बलात्कारियों का एनकाउन्टर कर अच्छा कदम उठाया है। इसका समाज के हर वर्ग को स्वागत करना चाहिए। इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा होगा। निश्चित रूप से पूरे देश में पुलिस की कार्रवाई का अच्छा संदेश जाएगा। पुलिस बधाई की पात्र है। विशाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज
हैदराबाद रेप व हत्याकाण्ड के आरोपियों के भागने का प्रयास करने पर गोली मारकर हैदराबाद पुलिस ने पूरे देश के सामने नजीर पेश की है। अपराध रोकने के लिए कड़ा कदम उठाना जरूरी है। भवानी सिंह राजावत, पूर्व विधायक
महाविद्यालय की छात्राओं की मांग थी कि ऐसे वहशी दरिंदों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन जब सुबह छात्राओं को पता लगा कि उन दरिंदों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है तो लगा वे भागने के प्रयास में अपनी मौत मारे गए। प्रेरणा जायसवाल, छात्रासंघ अध्यक्ष, जेडीबी कला महाविद्यालय
हैदराबाद पुलिस के द्वारा हिरासत से भागने का प्रयास करने वाले अपराधियों के एनकाउन्टर मारे जाने से अपराधियों में डर पैदा होगा। ऐसे अपराध रोकने के लिए कड़ा सख्त कदम उठाना जरूरी है। संदीप शर्मा, विधायक, भाजपा

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like