GMCH STORIES

विशेष सहयोगकर्ताओं का हुआ सम्मान, CSR पंजीकरण की मिली जानकारी

( Read 1693 Times)

20 May 25
Share |
Print This Page
विशेष सहयोगकर्ताओं का हुआ सम्मान, CSR पंजीकरण की मिली जानकारी

 

उदयपुर। मानव सेवा समिति की कार्यपरिषद, सहवृत एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की बैठक समिति कार्यालय, सहरिया धर्मशाला, महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर स्थित भोजनशाला में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत समिति के सचिव शिव रतन तिवारी द्वारा सभी सदस्यों के स्वागत के साथ अध्यक्षीय अनुमति से की गई।

बैठक में भोजनशाला में मरीजों के परिजनों को दोनों समय निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अधिकतम सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया गया। इस पर समाजसेवी बन्ना राम चौधरी एवं बसंत काबरा द्वारा प्रतिवर्ष एक-एक लाख रुपये सहयोग देने की घोषणा की गई, वहीं डॉ. अनुराग तलेसरा द्वारा पचास हजार रुपये का सहयोग देने की घोषणा की गई। उल्लेखनीय है कि डॉ. अनुराग तलेसरा का वार्षिक 50,000 रुपये से अधिक सहयोग के लिए विशेष सम्मान किया गया।

अध्यक्ष प्रकाश वर्डिया ने बैठक में जानकारी दी कि समिति का CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के अंतर्गत पंजीकरण पूर्ण हो चुका है तथा विभिन्न संस्थानों से सहयोग प्राप्त करने के प्रयास जारी हैं। बैठक में वर्ष 2024-25 का अन-अंकेक्षित आय-व्यय ब्यौरा सीए दिलीप कोठारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

श्रीमती सरला सिंघवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भोजनशाला के लिए फ्रीज, कूलर आदि की मेंटेनेंस एवं एम्बुलेंस के नवीनीकरण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी लिए जाने पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही समिति में श्री कुंदन भटेवरा एवं श्री रवि शर्मा को विशेष सेवा जिम्मेदारी सौंपी गई।

मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि समिति की सेवा-निष्ठा से प्रेरित होकर कई दानवीर सतत सहयोग कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप समिति विगत 30 वर्षों से—यहाँ तक कि कोरोना काल में भी—मरीजों के परिजनों को नियमित रूप से निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रही है।

बैठक उपरांत सभी सदस्यों ने वैद्य भगीरथ जी जोशी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।

बैठक में अध्यक्ष श्री प्रकाश वर्डिया, उपाध्यक्ष श्री भूपाल सिंह कोठारी, सदस्यगण श्री दीपक सिंघवी, श्रीमती सीता शर्मा, श्री रवि शर्मा, एडवोकेट हनुमान शर्मा, श्री कुंदन भटेवरा, श्री सफी भाई बोहरा, श्री यूसुफ अली बोहरा, डॉ. डी.के. गुप्ता, डॉ. प्रभा रानी गुप्ता, डॉ. महिमा बिड़ला, श्री नीतीश सुराणा, श्री भारत सिंह, सीए दिलीप कोठारी, श्री सुनील वशिष्ठ, उद्योगपति श्री परमानंद पाटीदार, श्री बन्ना राम चौधरी एवं श्री कमल भंडारी उपस्थित रहे।

बैठक का समापन उपाध्यक्ष श्री भूपाल सिंह कोठारी के धन्यवाद ज्ञापन एवं स्वरुचि भोज के साथ हुआ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like