भा. वि. प. सुभाष द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित करने के प्रकल्प के अन्तर्गत एस. एस. शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय उमरडा, उदयपुर में भावी शिक्षकों के लिए आयोजित की गई ताकि वे भारत को जान सके | उसमें 120 भावी शिक्षकों ने परिक्षा में भाग लेकर इस परीक्षा को सम्मपन कराया | |, इस परीक्षा में शाखा से डॉ. पी. सी. जैन, डॉ. नगेंद्र प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष रणजीत लाल जैन एवम् कॉलेज के शिक्षक उपस्थित रहे।