GMCH STORIES

कोविड-19 अपडेट रिकवरी दर 60.00 प्रतिशत के नजदीक पहुंची

( Read 7560 Times)

30 Jun 20
Share |
Print This Page
कोविड-19 अपडेट रिकवरी दर 60.00 प्रतिशत के नजदीक पहुंची

नई दिल्ली, कोविड-19 से बचाव नियंत्रण और प्रबंधन में भारत सरकार के साथ मिलकर राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के सामूहिक और केन्द्रीयकृत प्रयासों के कारण देश में रिकवरी की दर तेजी से बढ़कर करीब 60 प्रतिशत के नजदीक पहुंच रही है।

अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से 1,19,696 अधिक है। वर्तमान में 2,15,125 सक्रिय रोगी हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। अब तक कोविड-19 के कुल 3,34,821 रोगी ठीक हुए हैं जिसके कारण रिकवरी दर में लगातार वृद्धि हो कर यह 59.07 प्रतिशत तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित  कुल 13,099 रोगी ठीक हुए हैं।

देश में नैदानिक प्रयोगशालओं की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय 1,049 नैदानिक प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें से 761 सरकारी क्षेत्र में और 288 निजी क्षेत्र में हैं।

इन प्रयोगशालाओं में रीयल टाइम आरटी-पीसीआर आधारित जांच प्रयोगशालायें 571 हैं जिनमें 362 सरकारी और 209 निजी शामिल हैं।
    ट्रु नेट आधारित जांच प्रयोगशालायें 393 हैं जिनमें 367 सरकारी और 26 निजी हैं।
    सीबीएनएएटी आधारित जांच प्रयोगशालायें 85 हैं जिनमें 32 सरकारी और 53 निजी हैं।
देश में कोविड-19 के लिए नमूनों की जांच की संख्या लगातार बढ़ रही है और अब तक कुल 86,08,654 नमूनों की जांच की गई। पिछले 24 घंटों में ही 2,10,292 नमूनों की जांच की गई।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन संचालित राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद ने कोविड-19 की महामारी के दौरान सुरक्षित रक्त संचरण सेवाओं के लिए द्वितीय अंतरिम दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिन्हें विस्तार से इस लिंक पर देखा जा सकता है।

https://www.mohfw.gov.in/pdf/2ndNBTCGuidanceinLightofCOVID19Pandemic.pdf

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों पर सभी प्रामाणिक और अद्यतन जानकारी के लिए, दिशा-निर्देश और सलाह नियमित रूप से देखें: https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA।

कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्न ncov2019@gov.in और @CovidIndiaSeva पर technquery.covid19@gov.in और अन्य प्रश्नों के लिए भेजे जा सकते हैं।

कोविड-19 पर किसी भी प्रश्न के मामले में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें।

कोविड-19 पर राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdf पर भी उपलब्ध है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like