हिन्द जिं़क विद्यालय का उत्कृष्टता में और नया अध्याय जोड़ते हुए एजूकेशन वल्र्ड , इण्डिया द्वारा दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में हिंद ंिजंक विद्यालय सह - शिक्षा स्कूल को राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की श्रेणी में चयनित किया गया । एजूकेशन वल्र्ड , इण्डिया द्वारा पुलमैन एरोसिटी , नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.ॅ बिंदु नायर ने पुरस्कार ग्रहण किया। यह पुरस्कार विद्यालय को शिक्षा व अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किए गए सर्वे के आधार पर देश के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
विद्यालय की इस सफलता पर संस्था के अध्यक्ष एवं चंदेरिया जेड जिं़क स्मेल्टर के आईबीयू हेड आलोक रंजन और सचिव अमित सुराणा और प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने विद्यालय परिवार को बधाई दी। इस उपलब्धि से हिंद ंिजंक विद्यालय ने सिर्फ चित्तौडगढ़़ जिले में ही नहीं बल्कि देश में भी एक नई पहचान बनाई हैं।