GMCH STORIES

उच्चतम तकनीक से जिंक संयंत्र के  विस्तार से मिलेगें नए अवसर

( Read 4447 Times)

20 Jul 22
Share |
Print This Page
उच्चतम तकनीक से जिंक संयंत्र के  विस्तार से मिलेगें नए अवसर

हिन्दुस्तान जिंक के चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर में कारखाना विस्तार हेतु जनसुनवाई आजोलिया का खेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पर आयोजित हुई। जनसभा का आयोजन राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया गया। प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, क्षेत्रीय अधिकारी ओपी गुप्ता, उपखंड अधिकारी गंगरार रामसुख गुर्जर ने जिं़क के संयंत्र के विस्तार पर ग्रामीणों के विचार रिकाॅर्ड व कलमबद्ध किये।  हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्यकार्यकारी अधिकारी स्मेल्टर्स सी चंदु्र ने बताया कि चंदेरिया लेड जिं़क स्मेल्टर के विस्तार पर लगभग 786 करोड़ रूपये नियोजित होगें। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित विस्तार परियोजना से बाजार में लेड और जिंक की बढ़ती मांग की पूर्ति करने में मदद मिलेगी जिससे देश के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी। कंपनी सहायक विकास और सहायक बुनियादी ढांचे सहित क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों को बढ़ाकर आसपास के क्षेत्रों में विकास करेगी। चंद्रु ने बताया कि सामाजिक सुविधाओं का विकास चिकित्सा सुविधाओं, वंचितों को शिक्षा और स्वयं सहायता समूहों के गठन के रूप में होगा। इस विस्तार से राज्य को कर के रूप में राजस्व प्राप्त होगा और स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होगें। स्थानीय समुदाय के लिए व्यापार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि संयंत्र के विस्तार में किसी प्रकार की नयी जमीन या जल की आवश्यकता नही होगी।

संयंत्र का विस्तार, उत्पादन बढ़ाने के लिये आवश्यक है। इस पर सभी ने संयंत्र के विस्तार हेतु सहमति जताते हुए, स्थायी ग्रामीणों को रोजगार  में प्राथमिकता देने, क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक जिं़क कौशल विकास केंद्र से जोडकर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान जिं़क के सीएसआर कार्यक्रमों से उन्हें जोड कर अधिक से अधिक लाभान्वित करने की बात कही।  ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा विकास हो, जिससे उनके जीवन स्तर में और अधिक सुधार हो सके।  जनसभा में  आजोलिया का खेडा के सरपंच जगदीश जाट, पुठोली सरपंच महिपाल सिंह, उपसरपंच चंद्रभान सिंह, नगरी सरपंच देवकिशन रेगर, उपसरपंच हैप्पी सिंह, धनेतकलां सरपंच रणजीत सिंह भाटी, सुवानिया सरपंच गोपाल गाडरी, आंवल हेडा सरपंच प्रतिनिधि रतन कुमावत, देवकिशन जाट, पूर्व सरपंच चैगावडी रवीन्द्र सिंह, पुठोली से राधेश्याम वैष्णव, राजेन्द्र सुखवाल, आजोलिया का खेडा से परमेश्वर जाट, देवकिशन जाट, सत्यनारायण जाट, सुवानिया से विष्णु मेनारिया, जगदीश मेनारिया, बिलिया के कन्हैया लाल गाडरी, देवीलाल,सखी फेडरेशन की अध्यक्ष अंजु सालवी, जय चित्तौड फार्मर प्रोड्यूसर के अध्यक्ष राजेन्द्र कीर, अन्य अतिथि गण,  आस पास के क्षेत्र के ग्रामीण, युवा महिलाएं, हिन्दुस्तान जिं़क की सीएसआर परियोनाएं सखी, समाधान, खुशी, शिक्षा संबंल, कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा से जुडे लाभार्थी उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Zinc News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like