GMCH STORIES

जिंक द्वारा पुठोली में ‘विश्व टीकाकरण दिवस‘ पर जागरूकता कार्यक्रम

( Read 8605 Times)

10 Nov 20
Share |
Print This Page
जिंक द्वारा पुठोली में ‘विश्व टीकाकरण दिवस‘ पर जागरूकता कार्यक्रम

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्धेष्य से स्माइल ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत् मोबाइल हेल्थ युनिट द्वारा समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर द्वारा स्माइल फाउंडेशन के सहयोग से पुठोली गांव में ‘विश्व टीकाकरण दिवस‘ पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर मुकेश कुमावत ने बताया कि जन्म के समय हर मां को ये सलाह दी जाती है कि शिशु को टीके लगवाएं। ये टीके शिशु को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं। टीकाकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी शिशु या व्यक्ति को संक्रामक बीमारी से लडने के योग्य बनाया जाता है। शिशु के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए उसके शरीर में इंजेक्शन या अन्य विधि द्वारा संबंधित बीमारी के निष्क्रिय वायरस पहुंचाए जाते हैं, जिससे शिशु का प्रतिरक्षा तंत्र उस बीमारी के खिलाफ लडने के लिए अपनी शक्तियां विकसित कर सके। इससे वायरस की चपेट में आने के बाद भी वायरस शिशु के शरीर पर असर नहीं कर पाते हैं। १० नवंबर को प्रति वर्श विश्व टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिशु के जन्म के बाद उसे कुछ खास दवाएं टीके द्वारा दी जाती हैं, जिसे टीकाकरण कहते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी की मानें तो टीकाकरण के कारण हर साल २० से ३० लाख बच्चों को मृत्यु से बचाया जाता है। नन्हें शिशुओं का इम्यून सिस्टम इतना सक्षम नहीं होता है कि वो हर तरह के वायरस और बैक्टीरिया के खिलाफ लड सके। बच्चों में इसी क्षमता को विकसित करने के लिए और इन वायरसों-बैक्टीरिया की चपेट में आने से रोकने के लिए, उन्हें सही समय पर सभी जरूरी टीके लगाना जरूरी है। टीकाकरण दिवस को मनाने का उद्देश्य यही है कि सभी आयु वर्गों की आबादी के बीच विभिन्न संक्रामक रोगों और बीमारियों को रोकने के लिए टीकाकरण के प्रति जागरुकता फैलाई जा सके। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, टीकाकरण कई तरह के जानलेवा रोगों को नियंत्रित करने का प्रभावी उपाय है, जिनमें डिप्थीरिया, टिटनेस, पोलियो, खसरा, निमोनिया और रोटावायरस आदि शामिल हैं। प्राथमिक सेवाओं को प्रतिवर्ष ग्रामीणों तक पहचाने के लिए संचालित स्माइल ऑन व्हील्स योजना में हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्माइल ऑन व्हील्स योजना के तहत् संयत्र के आस पास के क्षेत्र में डॉक्टर,नर्स फारमेसिस्ट और प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार के सभी साधनो से सुसज्जित वाहन द्वारा गाँवों में प्रतिमाह पहचकर स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाऍं प्रदान की जाती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Zinc News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like