GMCH STORIES

हिंदुस्तान जिंक द्वारा दो वाटर एटीएम का उद्घाटन एवं कक्षा कक्ष का शिलान्यास

( Read 17339 Times)

27 Nov 19
Share |
Print This Page
हिंदुस्तान जिंक द्वारा दो वाटर एटीएम का उद्घाटन एवं कक्षा कक्ष का शिलान्यास

हिन्दुस्तान जिंक अपने संयंत्र के आसपास सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्य प्रभावी रूप से करता रहा है जिसके लिए कंपनी एवं प्रबंधन बधाई के पात्र है एवं कंपनी भविश्य में भी समुदाय के कल्याण के लिए इसी प्रकार कार्य जार रखे जिससे अधिकाधिक लोगो को इसका लाभ मिलें यह बात मावली विधायक धर्मनारायण जोषी ने हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मेडता में आयोजित दो वाटर एटीएम एवं कक्षा कक्ष षिलान्यास के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

हिंदुस्तान जिंक सदैव अपने कार्यक्षेत्र के आस पास सामुदाय एवं ग्रामीण विकास हेतु आधारभूत एवं आवष्यकता आधारित सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में देबारी स्मेल्टर के आस-पास के समुदाय के कल्याण के लिए समर्पित- धाना और गडवा गाँवों में २ वाटर एटीएम इकाइयों का षुभारंभ किया गया साथ ही मेडता में कक्षा कक्ष का षिलान्यास किया गया। मावली विधायक धर्मनारायण जोषी, जिंक स्मेल्टर देबारी के डायरेक्टर अनिल त्रिपाठी, मावली पंचायत के प्रधान जीत सिंह चुंडावत के करकमलों द्वारा यह कार्यक्रम सपंन्न हुआ।

इस अवसर पर अनिल त्रिपाठी ने कहा कि कंपनी जहां सयंत्र में आधुनिक तकनीक से जीरो हार्म और जीरो वेस्ट को ध्यान में रख कर देबारी स्मेल्टर के संचालन कर रहा है वहीं समुदाय के उत्थान और विकास भी कंपनी की प्राथमिकता में है।

मेडता गांव में हाल ही में स्थापित आरओ प्लांट से एटीएम द्वारा आरओ का पानी सप्लाई किया जाएगा। इससे पूर्व हिंदुस्तान जिंक ने ४ एटीएम के साथ २ आरओ प्लांट महाराज की खेडी और मंडेसर गांव पहले ही स्थापित किये है, जो सेल्फ सस्टेनेबल मोड पर चल रहे हैं। मेडता गांव में स्थापित आरओ प्लांट से उपचारित जल की आपूर्ति की जा रही है जो कि ग्रामीण क्षेत्र में षुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रहा है जो कि लोगो को जल जनित रोगों से बचाव और स्वास्थ्य सुधार में कारगर साबित हो रहा ह। एटीएम की क्षमता ३ हजार लीटर है, जिसमें टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध करा आपूर्ति की जाएगी। इन एटीएम के माध्यम से ६ रूपये में २० लीटर शुद्ध पानी समुदाय के उपलब्ध होगा। इस पहल से रोजाना आसपास के समुदाय के १००० से अधिक परिवार के सदस्यों को लाभ होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, आजीविका, महिला सशक्तीकरण हेतु विभिन्न परियोजनाओं में कार्य कर लोगो के जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है। मेडता गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों की आवष्यकता के मद्देनजर कक्षा कक्ष निर्माण हेतु षिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम के दौरान खेमसिंह देवडा, विद्यालय प्रधानाचार्य नारायणलाल जोशी, जवान सिंह राणावत, मावली पंचायत समिति सदस्य- भूपेंद्र मेघवाल उप-सरपंच मेडता, सुरेश खटीक, जिंक स्मेल्टर देबारी के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हरीश वैष्णव ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like