उदयपुर संघ शताब्दी वर्ष के मौके पर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी 121 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का ने विश्व राष्ट्रीय सेवा सरसंघचालक मोहन भागवत को आरएसएस संघ के 100 वर्ष होने पर लेंस की मदद से देखे जाने वाली विश्व की सबसे छोटी सोने की कलाकृतियां भेंट करने के लिए संघ की मुख्य निशानियां के मॉडल ओम, केसरी झंडा, काली टोपी, डंडा,व दीपक बनाए हैं, डॉ इकबाल ने बताया कि शताब्दी वर्ष की खुशी में बनाए एक-एक मिलीमीटर की इन कलाकृतियों को आरएसएस के विश्व संघ सर संचालक मोहन भागवत को भेंट कर रहे हैं इसके लिए आरएसएस के मुख्य कार्यालय नागपुर में पत्र लिखा है साथ में आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं वरिष्ठ प्रचारक मुस्लिम राष्ट्र के मार्गदर्शक डॉक्टर इंद्रेश कुमार को भी पत्र लिखकर डॉक्टर सक्का ने अनुरोध किया है कि मेरे द्वारा निर्मित विश्व की सबसे छोटी सोने की ओम ,केसरी झंडा ,काली टोपी, डंडा, व दीपक कोआपके कर कमलों द्वारा उदयपुर राजस्थान की तरफ से श्री मोहन भागवत को भेंट करने का अनुरोध किया है लेंस की सहायता से देखे जाने वाली इन कलाकृतियों को डॉक्टर इकबाल सक्का को बनाने में 5 दिन लगे हैं।