उदयपुर / सेक्टर 14 स्थित बाबा हनुमान रंगीला मंदिर में मंगलवार को सायं 05 बजे भव्य संगीतमय सुन्दरकांड का पाठ एवं अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। सेवा समिति के सचिव डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में विशाल भजन सांध्यॉ का भी आयोजन किया जायेगा। हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर 56 तरह के व्यंजनों का भोग धराया जायेगा। भक्तों की ओर से हनुमान जी की महाआरती की जायेगी। मंदिर परिसर मे आने वाले भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जायेगा। पूरे मंदिर परिसर में भव्य लाईटों की रोशनी की गयी।