GMCH STORIES

कुमावत महासभा मंडी द्वारा भव्य अन्नकूट उत्सव

( Read 2623 Times)

28 Oct 25
Share |
Print This Page

कुमावत महासभा मंडी द्वारा भव्य अन्नकूट उत्सव

उदयपुर। स्थानीय कुमावत महा पंचायत समाज द्वारा रविवार दिनांक 26/10/2025 को चार भुजा मंदिर सूरज पोल उदयपुर ,के प्रांगण में अनुकूट उत्सव अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। पंचायत उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद मदन सिंह बाबरवाल ने बतलाया की सुबह से ही आयोजन स्थल पर भक्तों और समाज के सदस्यों की भारी उपस्थिति रही; परिसर फूलों, पारंपरिक रंगोली और दीपों से सजा हुआ था। कार्यक्रम का प्रारम्भ विधि-विधानपूर्वक पूजन तथा पारंपरिक आरती से हुआ, जिसमें कुमावत समाज के बुजुर्गों और पंडितों ने सामूहिक भजन-कीर्तन द्वारा धार्मिक वातावरण को और अधिक भक्ति मय कर दिया। पंचायत अध्यक्ष डॉ कन्हैया लाल नाहर ने कहा कि
 इस उत्सव के मुख्य कार्यक्रमों में रात्री भजन-संध्या, लोकनृत्य, धार्मिक प्रवचन और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख रहे। समाज के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में परंपरा, सामाजिक एकता और युवा-पीढ़ी को धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़े रखने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समुदाय के बीच सहयोग, शिक्षा और आपसी सद्भाव के पुल भी हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी समर्पण भाव और उत्साह व्यक्त किया।
युवा और महिला वर्ग की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सजीव और आधुनिकता के साथ परंपरा का संयोजन बना दिया। विशेष रूप से बच्चों के द्वारा स्वरचित भजन तथा ग्रामीण नृत्य-प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। आयोजन के दौरान प्रसाद और सामुदायिक भोज का भी प्रबंध किया गया, जिसमें समाज के अनेक परिवारों ने योगदान दिया। प्रशासनिक सुविधा व सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के कारण आयोजन सुचारु और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।

अंत में समाज के प्रतिनिधियों ने आगामी सामाजिक कार्यों और परंपरागत समारोहों के लिए सहयोग का आह्वान किया तथा सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, समाज के गणमान्य व्यक्ति, युवा कार्यकत्र्त्ता और बच्चे शामिल हुए — जिसने इस उत्सव को सचमुच संस्मरणीय बना दिया।
कुमावत महा पंचायत समाज, उदयपुर द्वारा आयोजित अनुकू उत्सव मंदिर प्रांगण में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में धार्मिक अनुष्ठान के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन-कीर्तन, तथा सामुदायिक भोज प्रमुख आकर्षण थे।
उदयपुर: कुमावत महा पंचायत समाज के चारभुजा मंदिर प्रांगण में अन्नकूट उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया — भजन, नृत्य और सामुदायिक भावनाओं से परिपूर्ण एक यादगार आयोजन! महा मंत्री भरत काव्या मंत्री कुंदन सलवाडिया कोषाध्यक्ष नरेंद्र जलवार धजारोहण कर्ता हरीश साड़ीवाल महा आरती करता पंकज जलवर लीलाधर गिया दुर्गेश जलवार पूर्व सभापति Youdstir कुमावत डूंगर सिंह बाबरवाल हरीश घीया जगदीश डानरिया नरबदा कुमावत गीता चोरमा नरपत मेरेंडिया आदि समाज जन उपस्थित रहे


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like