बड़गांव पंचायत समिति की मदार ग्राम पंचायत में शुक्रवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का जिला कलेक्टर नमित मेहता ने अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टॉल्स का निरीक्षण कर कार्मिकों से जानकारी ली तथा आमजन से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया एवं शिविर में पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित लाभ वितरित किए। कलेक्टर मेहता ने कैंप में उपस्थित ग्रामीणों से प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना सहित अन्य बीमा योजनाओं में अधिक से अधिक पंजीकरण कर लाभ उठाने का आह्वान किया।
आंगनबाड़ी उत्पादों की जानकारी ली
कलेक्टर मेहता ने महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टॉल्स के अवलोकन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वितरित कच्ची सामग्री से तैयार की जाने वाली रेसिपीज के बारे में माताओं को भी अवगत कराएं, ताकि बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल सके।
विद्यालय का किया अवलोकन
शिविर के दौरान कलेक्टर ने स्थानीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय भवन के जर्जर कमरों की स्थिति देखी और शीघ्र मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, एसडीएम लतिका पालीवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विरमा राम, नायब तहसीलदार रमेश पुरोहित सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।